खास खबर

सोमवार को खतरनाक स्तर तक पहुंच सकती है दिल्ली की हवा, अगले दो दिन राहत की उम्मीद कम

सर्दियां शुरु होते ही दिल्ली में प्रदूषण स्तर काफी बढ़ने लगता है। शनिवार और रविवार को पहले के मुकाबले दिल्ली की हवा में सुधार देखा गया था। लेकिन सोमवार से दिल्ली का प्रदूषण स्तर फिर से बढ़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा थी। जिससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी गई थी। लेकिन सोमवार को हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है जिससे प्रदूषण बढ़ सकता है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार के दिन दिल्ली का AQI (Air Quality Index) 254 और रविवार को 274 था। हालांकि यह स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं मानी सकती। 

भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स के कारण दिल्ली में हवा की रफ्तार धीमी होगी जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा।’

सिस्टम आफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफ़र) ने भी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ने की उम्मीद जताई है। सफर के अनुसार 24 और 24 नवंबर को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता पहले से और खराब होगी। सफ़र के बुलेटिन के अनुसार पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में कमी जरुर आई है। इसे पूरा नहीं रोका जा सका है। रविवार को 649 जगहों पर पराली जलाई गई जिसके कारण दिल्ली की PM 2.5 के स्तर में 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

दिल्ली में खराब प्रदूषण की स्थिति पर केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने रविवार को एक समीक्षा बैठक बुलाई जिसमें तय हुआ कि 23 प्रमुख जगहों पर एन्टी स्माग गन  स्थापित किया जाएगा। साथ ही जरुरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जाएगा। मंत्री ने कहा,’प्रदूषण से निपटने के पेड़, सड़क और निर्माण स्थल पर पानी का छिड़काव जारी है। अभी इस काम में 150 टैंकर लगे हुए हैं।’ गोपाल राय ने कहा पीडब्ल्यूडी को टैंकरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया जा चुका है। जिससे अधिक जगहों को कवर किया जा सके।’

 

 

Related Articles

Back to top button