छत्तीसगढ़

गोबर खरीदी का भुगतान माह भर बाद भी नहीं हुआ

गोबर खरीदी का भुगतान माह भर बाद भी नहीं हुआ
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो चीफ

जांजगीर मलदा गोठानकिसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौठान समिति अध्यक्ष व सचिव के मनमाने रवैए के चलते गोबर बिक्री करने के माह भर बाद किसानों को रुपए का भुगतान नहीं किया जा सका है ऐसे में किसान स्वयं को ठगा महसूस करने लगे हैं। जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा के गठन में गठान समिति द्वारा ग्रामीणों ने मनमाने ढंग से गोबर की खरीदी की जा रही है शासन के निर्देशानुसार समिति द्वारा पंजीकृत किसानों से निर्धारित मात्रा में गोबर की खरीदी किया जाना है मगर विभागीय उदासीनता वक्र गठान समिति के पदाधिकारियों के मनमाने रवैए के चलते गठान में किसानों से गोबर की खरीदी नहीं की जा रही हैराज्य शासन के निर्देशानुसार किसानों को प्रत्येक सप्ताह गोबर बिक्री की रकम उनके खातों में जमा करने का निर्देश दिया गया है मगर विभागीय उदासीनता के चलते मां भर बाद भी किसानों के खातों में गोबर बिक्री की रकम जमा नहीं की जा रही है ऐसे में किसान बकाया रकम की मांग को लेकर समिति पदाधिकारियों का चक्कर काटना पड़ रहा है जिसके चलते ग्रामीण व स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं वहीं विभागीय उदासीनता के चलते समिति संचालकों के मनमाने रवैए से ग्रामीण परेशान हैं शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत मालदा के गोठान समिति का गठन किया गया है इसके अध्यक्ष की किरित राम कश्यप सचिव मनसुख पटेल सहित सदस्य विमला बाई कश्यप सरिता बाई कश्यप और अन्य महिला और पुरुष को मनोनीत किया गया है

Related Articles

Back to top button