छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसएमएस-3 के कार्मिक विरेन्द्र पटनायक के कैमरे में कैद हुआ अद्भुत झरना

इस विभाग के लोगों ने किया श्री पटनायक का सम्मान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक जहां उत्कृष्ट इस्पात निर्माण के लिए अपनी अलग पहचान बनाई है वहीं इन कार्मिकों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर का प्रदर्शन कर संयंत्र का नाम रोशन किया है। ऐसे ही एक सृजनशील कार्मिक है विरेन्द्र पटनायक। श्री विरेन्द्र पटनायक ने जहां अपने तकनीकी कौशल से एसएमएस-3 व बीबीएम में किए गए मॉडीफिकेशन से अपना लोहा मनवाया है वहीं उनकी फोटोग्राफी के हुनर ने उन्हें इस्पात बिरादरी में एक अलग पहचान दी है। प्रकृति के अद्भुत दृश्यों के साथ-साथ विभिन्न पशु-पक्षियों की सुंदरता को कैद करना श्री पटनायक की अभिरूचि है। उनके भीतर सदैव ही कुछ नया करने का जुनून और जज्बा दिखाई देता है। पचपन के उम्र में भी श्री पटनायक का जोश देखने लायक है। रोमांचक ट्रैकिंग से लेकर नये-नये स्थानों की खोज करना उन्हें बेहद भाता है। कोरोना काल के पश्चात् लॉकडाउन हटते ही श्री पटनायक अपने कैमरे के साथ प्रकृति की खोज में निकल पड़े। कोरोना काल की बंदिशों ने प्रकृति व पर्यटन प्रेमी छायाकारों के पैरों को जकड़ रखा था।

Related Articles

Back to top button