बेमेतरा =जिले में फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग पाठ्यक्रम के शुरुआत प्रारंभ हो गया है जिसके माध्यम से जिले के प्रतिभाशाली लोगों को इंटीरियर डिजाइनिंग और फैशन सीखने का अवसर मिलेगा इस संबंध में कैडेंस अकादमी के एमडी यूके रूपेश कुमार ने बताया कि कैडेस अकादमी आफ डिजाइन एक यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण साझेदारी के माध्यम से फैशन और इंटीरियर डिजाइन में बीवीओसी पाठ्यक्रम प्रदान करता है एग्जास्टिव इंडस्ट्री सेंट्रिक सिलेबस में ज्यादातर प्रैक्टिकल सब्जेक्ट शामिल है ताकि स्टूडेंट्स जॉब के लिए तैयार हो सके कैंडेस अकादमी का इंटरशिप और जॉब प्लेसमेंट को लेकर बहुत अच्छा रिकार्ड है कैंडेस अकादमी साल भर लाइव साइट विजिट कार्यशाला आयोजित करता है ताकि छात्रों को प्रशिक्षण और अनुभव मिलता रहे उसी प्रकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर आयोजित करता है जहां छात्र गुणवत्तापूर्ण काम के साक्षी बनते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उद्योग मानकों का ज्ञान प्राप्त करते हैं
रूपेश कुमार के अनुसार कैडेस के पास पूरी तरह स्वचालित ऑनलाइन ई आर पी प्रणाली है जिसके माध्यम से छात्रों को कैरियर के इंक्वायरी से लेकर रोजगार स्तर की जानकारी दी जाती है ई आर पी
सपोर्ट के अलावा स्टेट ऑफ आर्ट मोबाइल एप्प विकसित किया है जो इंटरशिप करने वाले और नौकरी करने वाले विद्यार्थी व विद्यार्थियों को सीधे रोजगार देने के साथ जोड़ेगा इससे प्लेसमेंट प्रक्रिया में आसानी होगी यह कक्षाएं अल्ट्रा मॉडर्न है जहां ऑडियो विजुअल और डिजाइन के लिए टच आधारित शिक्षण उपकरण लगाए गए हैं संपूर्ण पाठ्यक्रम सामग्री खुद विकसित की है जिसके लिए दो दशक तक व्यापक शोध किया गया है प्रशिक्षण पद्धति पाठ्यक्रम समर्थन सामग्री और शोध के रूप में कैंडेंस में छात्रों को बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है!
इस अवसर पर बेमेतरा सेंटर के डायरेक्टर शेखर सोनी सुश्री सपना नायडू लिंका बामरा प्रभात त्रिवेदी उपस्थित रहे !
————
विधायक व अन्य अतिथि सेंटर का करेंगे उद्घाटन—
22 नवंबर को कोबिया वार्ड मे कैडेस अकादमी द्वारा प्रदेश का 6वी शाखा प्रारंभ किया जायेगा जिसमे विधायक आशीष छाबड़ा, मुख्यअथिति होगे,स्वामी ज्योतिमयानंद व शकुन्तला साहू नगर पालिका अध्यक्ष अतिथी होंगी और इनके द्वारा इस एकेडमी का उद्घाटन किया जाएगा उक्त जानकारी सेंटर प्रभारी शेखर सोनी ने दी
======
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784