छत्तीसगढ़

कलार समाज के द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती धूमधाम से मनाया गया

कलार समाज के द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती धूमधाम से मनाया गया

विकासखंड बस्तर के अंतर्गत भानपुरी- करन्दोला बाजार स्थल में आयोजित किया गया था। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ सहस्त्रबाहु जयंती कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है। सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन, माता बहादुर कलारिन के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की कड़ी को बढ़ाते हुए कार्यक्रम स्थल से भव्य कलश यात्रा सिविल अस्पताल भानपुरी चौक तक निकाला गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज के लोगों के द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस ,मास्क ,सैनिटाइजर उपयोग कर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये जागरूक समाज का परिचय दिया गया।

समाज के पदाधिकारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप को कलार समाज भवन के लिए ज्ञापन सौंपा जिसमें नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के द्वारा 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गयी।
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने समाज को एकता रहकर सभी कार्य करने का आह्वान किया उन्होनें अपने ओर से यथा संभव समाज के लिये कार्य करने का आश्वासन दिया गया।

इस भव्य कार्यक्रम में भानपुरी क्षेत्र के फरसागुड़ा ,कुगारपाल, सालेमेटा, बडेआमाबाल ,मुरकुची, मुंडा गांव ,सिवनी, बड़ेअलनार, घोटिया, सितलावंड, देवड़ा सहित 22 पंचायत के कलार समाज के लोग शामिल हुये।

ब्लाक अध्यक्ष मंगल सेठिया एवं कार्यक्रम प्रभारी एवं कलार समाज सचिव मुकेश दिवान ने सभी अतिथियों एवं समाजिक बंधुओं को सफल आयोजन हेतू धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में कलार समाज संभाग अध्यक्ष, दिनेश पोया,संभागीय सदस्य रमेश दिवान, संभागीय महासचिव, रमेश पांडे, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान विधायक प्रतिनिधि सालिकराम, महेंद्र पांडे, बघेल, अनिल बघेल, लोकनाथ दीवान, गोपीनाथ बघेल ,पहलाद दीवान गंगाराम ,सेठिया ,पति सिन्हा लक्ष्मीनाथ बैध ,लखेश्वर वैद्य जीवन सेठिया ,खेतीमल दीवान, नीरजा दीवान ,रमेश सार्दुल, डाली राम दीवान, पतिराम दिवान,रमेश सेठिया एवं समस्त ब्लाक के समाज जन
मौजूद रहे ।।

Related Articles

Back to top button