छत्तीसगढ़

लोरमी रोड सोनकर फ्यूल्स में 2 दिन पहले तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

लोरमी रोड सोनकर फ्यूल्स में 2 दिन पहले तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

मुंगेली। दो दिनों पूर्व मध्य रात्रि लोरमी रोड स्थित सोनकर फ्यूल्स में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।17.11.2020 को सोनकर फ्यूल्स के संचालक शिवआशिष सोनकर के द्वारा सोनकर फ्यूल्स ग्राम सुरदा में 04 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध गाली गलौच जान से मारने की धमकी एवं तोडफोड के संबंध में अपराध कमांक 698/20 धारा 294,506,427,34 भादवि दर्ज कराई गई थी ।
प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सी.डी. तिर्की एवं एसडीओपी मुंगेली तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में टीम बनाई गयी घटना स्थल एवं आसपास से सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीर से सूचना प्राप्त कर संदेहियों की पतासाजी करने टीम द्वारा लगातार मेहनत कर प्रकरण के संदेही राहुल जोशी, शंकर मिरी को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने 02 अन्य साथी जयंत पनिक एवंअमित गोवर्धन के साथ शराब के नशे में मारूती 800 वाहन कमांक सीजी 16 जेड.ई. 5466 से पेट्रोल
पंप जाकर वहां स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पेट्रोल भरवाने के लिये बोले रात अधिक होने की वजह से पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा मना करने पर अश्लील गाली गलौच कर एवं जान से मारने की धमकी देकर पेट्रोल पंप में रखे गमले,शीशे से तोडफोड करना स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत् 19.11.2020 को गिरफ्तार कर पृथक से आरोपियों को प्रतिंबंधित करने हेतू धारा 151,107,116 (3 ) इस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायालय पेश किया जाता है। उपरोक्त टीम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक विश्वजीत सिंह, सउनि बी.पी. जांगडे, आरक्षक दिलीप साहू , दयाल गवास्कर, संजय यादव, मुकेश ठाकुर, गिरीराज परिहार का विशेष योगदान रहा।
सबका सन्देश न्यूज
मनीष नामदेव मुंगेली

Related Articles

Back to top button