खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फिर एक किसान ने की आत्महत्या किसान के पिता पर 50000 का कर्ज, Then a farmer committed suicide a debt of 50000 on the farmer’s father

धमधा विकासखंड में आने वाले ग्राम पंचायत क्षेत्र डोमा के किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ,

दुर्ग । धमधा विकासखंड में आने वाले बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा में गुरुवार की सुबह किसान प्रेम लाल साहू ने भरत वर्मा के खेत में लगे बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । आत्महत्या का कारण परिजन पुलिस एवं जिला प्रशासन अभी तक नहीं बता पाए हैं बोरी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है । नायब तहसीलदार ने बताया कि मृतक के पिता धनीराम ने इसी वर्ष बोरी सहकारी समिति से 50000 का कर्ज लिया था ।

मृतक किसान प्रेम लाल साहू पिता धनीराम साहू 35 वर्ष निवासी ग्राम डोमा गुरुवार की सुबह 5:00 बजे रोज की तरह खेत में काम करने निकला था परंतु गांव के ही भरत वर्मा के खेत में लगे बबूल के पेड़ पर उसका शव लटकते हुए खेत जा रहे दूसरे किसान मोतीलाल ने सुबह 6:30 बजे के करीब देखा । किसान मोतीलाल ने इसकी सूचना ग्राम पंच को दी पंच के द्वारा मृतक किसान प्रेम लाल साहू के पिता को घटना की जानकारी दी गई, इस पर पिता के द्वारा सुबह 8:30 बजे के लगभग थाना बोरी को सूचना दी । बोरी क्षेत्र के नायब तहसीलदार ने बताया कि जांच के दौरान मृतक के पिता धनीराम के द्वारा उन्हें दिए गए बयान में उल्लेखित किया है कि उसके पास कुल 9 एकड़ 38 डिसमिल खेत है जिसमें से 6 एकड़ खेत 4 पुत्रों में बराबर डेढ़-डेढ़ एकड़ मौखिक रूप से बांट दी है । दस्तावेजों में विभाजन नहीं हुआ है । इस वर्ष पहली बार धनीराम के द्वारा सहकारी समिति से ₹50000 का कर्ज लिया गया है । धनीराम ने पुलिस को बताया कि घर बनाने के लिए उसके द्वारा प्रेम लाल को ₹50000 दिए गए थे । मृतक किसान के छोटे भाई संदीप ने बताया कि उसके बड़े भाई द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारण सभी अचंभित हैं उसके तीन छोटी छोटी बच्चियां हैं । एक सातवीं कक्षा में एक चौथी कक्षा में एवं 8 माह की बच्ची है । वही बोरी थाना पुलिस ने बताया कि किसान द्वारा की गई आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है,  उसकी पत्नी  रामेश्वरी बाई 32 वर्ष से भी  बयान लिया गया है । जिस पर कोई  कारण सामने नहीं आया है । एसडीएम धमधा बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि मृतक किसान प्रेम लाल साहू को मौखिक रूप से उसके पिता द्वारा 1:30 एकड़ खेत दिया गया है किसान का ग्रामीण बैंक में खाता है । जिसमें ₹1150 जमा है । उसके द्वारा किसी भी सहकारी बैंक अथवा बैंक या सोसाइटी से कर्ज नहीं लिया गया था । आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि किसान द्वारा आत्महत्या क्यों की गई इसकी जांच की जा रही है प्रारंभिक जांच में किसान के ऊपर कर्ज था यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

 

Related Articles

Back to top button