खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी का स्थानांतरण है इनकी पहली प्राथमिकता, Transfer of Milky Way Bulk Vegetable Market is their first priority

भिलाई। सुपेला में स्थित भिलाई-दुर्ग के सबसे बड़े थोक सब्जी मंडी का किसी दूसरे जगह पर स्थानांतरण जरुरी है। इसके लिए प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सुपेला थाना के पीछे राधिका नगर से लगी शासन की रिक्त भूमि पर थोक सब्जी मंडी को स्थानांतरित किए जाने के पुराने पहल को नये सिरे के साथ गति प्रदान की जाएगी। यह बातें आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि सिंह ने अग्रदूत से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के बाद नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से कर दिया जाएगा। समिति के नये अध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि समय के साथ आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी में जगह की कमी महसूस होने लगी है। खासकर मंडी में आने जाने वाले भारी वाहनों के चलते यातायात में बाधा उत्पन्न होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नये व्यवसायियों को भी अपने व्यवसाय संचालन में जगह की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इन सब दिक्कतों को देखते हुए सब्जी मंडी को आकाशगंगा सुपेला से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि उनके दिवंगत पिता जानसिंह ने अध्यक्ष रहते हुए थोक सब्जी मंडी को सुपेला थाना के पीछे खाली पड़ी शासन की पर्याप्त जमीन पर स्थानांतरित किए जाने की दिशा में लगातार पहल किया। अब निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में आकाशगंगा सब्जी मंडी का यथोचित स्थान पर स्थानांतरण कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। जब तक सब्जी मंडी का स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब तक वर्तमान जगह पर जरुरी व्यवस्था बनाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। गौरतलब रहे कि थोक सब्जी मंडी के इतिहास में पहली बार 16 नवंबर को प्रत्यक्ष मतदान के जरिए चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर रवि सिंह के अलावा विजय सिंह और अरुण सिंह भी प्रत्याशी थे। सभी 111 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें रवि सिंह को 57, विजय सिंह को 42 तथा अरुण सिंह को 12 मत प्राप्त हुए। इस तरह रवि सिंह 15 मतों के अंतर से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता केएल तिवारी, हेमंत कुमार नागदेव, हेमनारायण सिंह व दाउलाल देवांगन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button