छत्तीसगढ़

अवैध लकड़ी बरामद जंगल से काटकर बनवा रहा था फर्नीचर आरक्षक ने

अवैध लकड़ी बरामद जंगल से काटकर बनवा रहा था फर्नीचर आरक्षक ने
अजय शर्मा सब का संदेश
कोरबा वन विभाग की टीम ने बुधवार को करतला थाना के आरक्षक के घर दबिश देकर सागर वीजा और साल की इमारती लकड़ी बरामद की मामले में वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है सागौन की लकड़ी को फर्नीचर बनाने के लिए जंगल से काटकर लाया गया था मामले में जांच की जा रही है वन परीक्षेत्र अधिकारी जीवन लाल भारती ने बताया कि आरक्षक के घर सागौन की लकड़ी होने की सूचना मिली थी इसके बाद सर्च वारंट लेकर जांच की गई तो बड़ी संख्या में चिरान लकड़ी रखी हुई मिली सागा उनके साथ भी जा और साल प्रजाति की लकड़ियां भी है लगभग 0.129 घन मीटर सागर का पल्ला भी जब तक किया है इसे कौन से जंगल से ला कर रखा था इसकी जांच की जा रही है पास में ही सागौन का जंगल है इसकी सूचना मन अधिकारियों को भी दे दी गई है क्षेत्र में लकड़ी चोरी रोकने लगातार टीम को सतर्क किया गया है जहां भी शिकायत मिल रही है वहां जांच की कार्यवाही की जा रही है आगे भी करवा ही जारी रहेगी करतला रेन जांजगीर-चांपा व रायगढ़ जिले की सीमा में है इसकी वजह से लकड़ी का तस्कर रामपुर और तुमान मार्ग से जिले में प्रवेश कर सुबह लकड़ियों पार कर देते हैं।

Related Articles

Back to top button