खास खबर
प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग 4 की मौत और 4 गंभीर रूप से घायल, 4 dead and 4 seriously injured in plastic factory fire

पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में गुरुवार को एक प्लास्टिक फैक्टरी में विस्फोट होने से कम से कम चार श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दिन में 11 बजे सुजापुर इलाके में स्थित फैक्टरी में धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि, ‘फैक्टरी में काम करने वाले चार श्रमिकों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।’
उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। आगे उन्होंने कहा कि दमकलकर्मी आग बुझाने तथा मलबे में से जिंदा लोगों को बचाने में जुटे हैं। मामले में जांच अभी जारी है।