— अब 15 मार्च तक सम्पन्न होंगे चुनाव
रायपुर / चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव अब 14 जनवरी तक नहीं बल्कि 15 मार्च तक आगे बढ़ा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक व्यापारी एकता पैनल के लिए दिन-ब-दिन मुसीबत बनते जा रहे अमर परवानी की उड़ान से घबराकर चैंबर चुनाव की तारीख साजिश के तहत आगे बढ़ा दी गई है। हालांकि चैंबर चुनाव के लिए अधिकृत निर्वाचन अधिकारियों की टीम इसे कोविड-19 के लिए एहतियातन कदम बता रहे हैं। चूंकि चैंबर चुनाव पहले 14 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच कराएं जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब चुनाव में 15 मार्च तक आगे बढ़ा दिया गया है। इस पूरे मामले में सूत्रों का कहना है कि चैंबर चुनाव में परवानी के नेतृत्व वाली जय व्यापार पैनल की तैयारी इतनी हो चुकी है कि यदि 14 जनवरी के पहले चुनाव कराया जाता तो व्यापारी एकता पैनल की जमानत जब्त हो जाती। उनके पास प्रचार-प्रसार के लिए समय ही नहीं बचता, क्योंकि परवानी ने एक महीने पहले ही चुनाव के लिए कैपेनिंग शुरू कर दी है। दिवाली मिलन समारोह में जय व्यापार पैनल के कार्यक्रम में जुटे दिग्गजों की मौजूदगी ने ही एकता पैनल की जड़ें हिला दी। इधर चैंबर भवन में व्यापारी एकता पैनल के विवादस्पद दिवाली मिलन कार्यक्रम में चंद लोग ही पहुंचे। इससे एकता पैनल को और बड़ा झटका लगा। जय व्यापार के सूत्रों का कहना है कि अब चैंबर के मठाधीशों का दौर नहीं बल्कि जय व्यापार ही व्यापारियों का नारा है। जय व्यापार पैनल के गठन से ही मठाधीशों की कुर्सी हिलनी शुरू हो चुकी है। इसलिए साजिश के तहत तारीख आगे बढ़वाई गई। यह भी कहा जा रहा है कि श्रीचंद सुंदरानी एंड कंपनी ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों पर काफी दबाव बनाया, जिसके बाद चैंबर भवन में 17 नवंबर को एक बैठक रखी गई थी। चैंबर चुनाव की प्रक्रिया के लिए 45 दिन पहले नामांकन और अन्य निर्वाचन प्रक्रिया की शुरूआत करनी पड़ती है। यह प्रक्रिया अभी 20 दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन अब यह 20 जनवरी के बाद शुरू होगी। हालांकि इस पूरे मामले में जय व्यापार पैनल वाली अमर परवानी की टीम बिल्कुल आशंकित नहीं है।