बीएसपी के डॉन एवं स्वास्थ्य प्रभारी के के यादव को जान का खतरा, BSP health in-charge KK Yadav risked life
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/k-k-yadav.jpg)
गृहमंत्री, डीजीपी,एसपी दुर्ग से धमकी देने वालों के विरूद्ध की कार्यवाही की मांग
भिलाई। टाउनशिप पीएचडी विभाग के उपमहाप्रबंधक के के यादव को जान का खतरा है। इसकी शिकायत उन्होंने मंगलवार को एस पी प्रशांत ठाकुर और कलेक्टर दुर्ग से करते हुए आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिया है। इसके अलावा श्री यादव ने इसकी जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद विजय बघेल एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, मुख्य सचिव, डीजीपी, ईडी पीएण्डडे, उप महाप्रबंधक डायरेक्टर इंचार्ज सचिवालय बीएसपी, अध्यक्ष आफिसर एसोसिएशन और सीएसपी भिलाई नगर को अपने जान जाने की आशंका जताते हुए धमकी देने वालों पर कार्यवाही करवाने की मांग की है।
टाउनशिप के स्वास्थ्य प्रभारी के के यादव ने अपने आवेदन के माध्यम से एसपी, गृहमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से बताया कि 01 अगस्त 2020 से टाउनशिप क्षेत्र में डोर टू डोर गार्वेज कलेक्शन का कार्य एक निजी एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है। बीएसपी और शासन के सभी नियम और शर्तों के तहत श्रमिकों का पूरा वेतन आनलाईन, आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से श्रमिकों के बैंक खाते में डाला जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप ईपीएफ और ईएसआई का पैसा भी जमा कराया जा रहा है। वर्ष में एक बार बोनस व एनुवल बेनीफिट जैसे ईएल रिट्रिजमेंट सुविधा भी श्रमिकों के खाते में आनलाईन वेतन डाला जा रहा है,आईआर सीएलएसी विभाग द्वारा पेमेंट से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है। कचरा कलेक्शन में लगे कचरा ट्राली भी निविदा नियमों के तहत कमर्शियल रजिस्ट्रे्रशन के तहत काम कर रहे हैं।
सीटू ठेका प्रकोष्ठ के नेता योगेश सोनी, जमील अहमद, प्रितम बंजारे, सुखीराम, अभिषेक गुप्ता सहित कुछ असामाजिक तत्व और बाहरी श्रमिक जो कि डोर टू डोर गार्वेंज कलेक्शन के सेक्टर 4 और 5 के 50 से अधिक श्रमिक गत 11 नंवबर को सेक्टर 8 पीएचडी विभाग में घुसकर वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मियों पर हमला बोल दिये और मुझे जान से मारने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस वालों ने मेरी रक्षा की जिसके कारण मेरी जान बच गई। घटना स्थल पर इनफोर्समेंट विभाग, आईआर विभाग, सीएलसी व पीएचडी के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। इन सबकी मौजूदगी में सीटू नेताओं और श्रमिकों ने मेरे साथ गाली गलौच करते हुए अशोभनीय अपशब्द के साथ धमकी भी दिये कि तुम्हारे पूरे विभाग का कार्य ठप्प कर देंगे। इन लोगों ने शासकीय कार्य में एक ओर बाधा डाले हैं। शासन द्वारा पीएचडी क्षेत्र को संरक्षित घोषित होने के बावजूद भी सीटू नेताओं ने यहां आकर हल्ला बोला जो कि कानून का उल्लंघन है। चूंकि यह कार्यालय सेन्ट्रल एवन्यू के मुख्य मार्ग के किनारे है। सीटू नेता श्रमिकों को उकसाने का कार्य कर रहे हैँ। भिलाई की शंात वातावरण को बिगाडऩे की कोशिश भी ये नेता कर रहे हैं। इसके कारण अधिकारी और कर्मचारियों में भय व दशहत का वातावरण है। सीटू नेताओं द्वारा संयंत्र के ठेकेदारों से उगाही की कोशिश की जाती रही है, जो इनकी बातें नही मानता उन्हें ये विभिन्न तरीके से परेशान करते हैं। पिछले कुछ दिनों से ये नेता सेक्टर 9 हॉस्पिटल, एजूकेशन विभाग, टीएण्डडी विभाग में भी दहशत और भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
श्री यादव ने एसपी प्रशांत ठाकुर से आग्रह किया है कि इन सीटूओं के विरूद्ध हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालना, श्रमिकों को जबरन उकसाने ओैर पीएचडी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमलो करने वालों लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करें। ये लोग मुझे झूठे और फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी देते हुए कहते है कि मुझे ये एससी, एसटी केस में भी तुमकों फंसा देंगे। पुलिस विभाग पीएचडी विभाग को सुरक्षा प्रदान करें।