वनमंत्री कवर्धा विधायक मोदम्मद अकबर का आज का कार्यक्रम की रूपरेखा

कवर्धा विधायक व वन मंत्री मोहम्मद अकबर आज 18नवम्बर को कवर्धा के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे आज 18 नवम्बर को 11.30 बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा सिमगा,बेमेतरा ,बिरकोना,दुबहा,जिन्दा ,कुटकीपारा,होते हुए भेदली में श्रीमती गगां बाई पति सुखनंदन को चेक प्रदान करेंगे। जिसके बाद दोपहर 1:45 में काग्रेंस भवन में काग्रेंस-जनों एवं आमजनों से दिपावली के अवसर पर भेट करेंगे ।
बाद दोपहर 2:45 को ग्राम बरबसपुर में पंचु कोसरिया के निवास पर परिजनों से भेट करेंगे।
इसी प्रकार दोपहर 3:00 बजे उसलापुर में पुर्व सरपंच शिव वर्मा के परिजनों से भेट कर दोपहर 3:15 में बैहरसरी में बहोरिक वर्मा के परिजनों व पिताम्बर वर्मा के निवास पर भेट कर दोपहर 4 बजे गंगा नगर कवर्धा में भगवत विश्वकर्मा के परिजनों से भेट कर 4:10 में मठपारा में स्व.अजय शर्मा (शिक्षक) के परिजनों से भेट करेगें। उसके बाद 4:15 बजे पार्षद अशोक सिंह के होटल जगदम्बा जायेंगे। बाद शाम 4:45 में कवर्धा से लोहरा के लिए प्रस्थान करेंगे
शाम 5:15 लोहरा पहुंच कर दशमत गौरिया पति स्व.किशुन गौरिया को चेक प्रदान करेंगे।
फिर शाम 6 बजे पन्ड्रीतराई में स्व.श्रीमती बुधवारिन बाई के पति नीलकंठ साहू को चेक प्रदान करेंगे। जिसके बाद 6:10 बजे गण्डई,धमधा, अहिवारा, नंदनी, कुम्हारी, होते हुऐ रायपुर के लिए प्रस्थान।