छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने परियोजना के अधिशासी निदेशक से की सौजन्य भेंट –

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने परियोजना के अधिशासी निदेशक से की सौजन्य भेंट –
किरंदुल –दन्तेवाड़ा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई दंतेवाड़ा की नई इकाई के गठन के पश्चात श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारीयो ने कार्यकारिणी के गठन पश्चात एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना के
अधिशासी निदेशक आर गोविंद राजन एवं परियोजना कार्मिक प्रमुख सुभसिष चटर्जी से परियोजना के सभागार में सौजन्य भेंट की ।इस दौरान पत्रकारों ने परियोजना महाप्रबंधक आर गोविंद राजन की पदोन्नति होकर अधिशासी निदेशक के पद पर आसीन होने पर बधाई एवं सुभकामनाये प्रेषित की ।सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार जिला दंतेवाड़ा के सदस्यों ने परियोजना के अधिशासी निदेशक एवं उपमहाप्रबंधक कार्मिक का पुष्प गुच्छ भेंट कर सुभकामनाये दी ।इस सौजन्य भेंट के दौरान पत्रकारों ने नगर की कई समस्याओं का एवं नगर विकास के कई मुद्दों से अधिशासी निदेशक को अवगत कराया ।सौजन्य भेंट के दौरान अधिशासी निदेशक ने कहा कि अति नक्सल प्रभावित जिला होने के बाबजूद भी पत्रकार साथी बिना किसी डर के ग्राउंड जीरो में पहुंच कर समाचार संकलन करते हैं ।जो कि वाकई में काबिले तारीफ हैं ।उन्होंने कहा कि एनएमडीसी परियोजना सदैव पत्रकारो के हितों के लिए उनके साथ है ।इस दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष आज़ाद सक्सेना, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सक्सेना, उपाध्यक्ष रामकृष्ण बैरागी, अनिल भदौरिया,एस एच् अज़हर, अमलेन्द्रू चक्रवर्ती, संदीप दिक्सित, कार्यालय सचिव शेखर दत्ता, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास, ब्लॉक उपाध्यक्ष रवि दुर्गा,सलमान नवाब, पिंकू सरकार उपस्थित रहे ।