छत्तीसगढ़

नर्स मां की सम्मान में बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार ने बनाया एक अद्भुत पेंटिंग।

नर्स मां की सम्मान में बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार ने बनाया एक अद्भुत पेंटिंग।

छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले की कुंडा ब्लाक ग्राम गिरधारीकांपा के तिनका तिनका राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड् विजेता बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार ने विश्व के सभी नर्स मां की सम्मान में एक रहस्यमय पेंटिंग बनाया हैं। इस पेंटिंग का नाम है ” (निस्वार्थी मां) “कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए , और सबसे ज्यादा कोरोनावायरस मरिजो की सेवा करने वाले नर्स मां की सम्मान में बेहतरीन पेंटिंग बनाया है। इस पेंटिंग में एक छोटा सा बच्चा ,अपनी नर्स डौल खिलौने के लिए रो रही है ।और खिलौने को कवा उठाकर ले जा रहा है। साथ ही उस बच्चे की मास्क को भी ले जा रहा है।बच्चें के पास और भी खिलौना है !शक्तिमान,क्रिस, आदि हैं, मगर उस बच्चे को सिर्फ नर्स वाली खिलौना ही चाहिए ,आंखों से आंसू की बूंदें छलक रही है ।एक तड़प को बलवीर आर्ट ने दिखाना चाहा हैं। बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार समय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए महान लोगों की सम्मान अपने चित्रकारी के माध्यम से करते रहते हैं ।

Related Articles

Back to top button