कोंडागांव। दीवाली के अगले दिन रविवार को ग्राम अनंतपुर भैरमपारा से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम अनंतपुर निवासी श्रीमती मोती बाई यादव उम्र 38 वर्ष की संदेहास्पद मृत्यु हुआ है। सूचना पर माकड़ी थाने का बल रवाना होकर घटना स्थल अनंतपुर भैरमपारा पहुँची प्रार्थी के रिपोर्ट पर मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन 00/20 धारा-174 जाफौ0 एवं धारा-302 भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी कोण्डागांव के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव के मार्गदर्शन में थाना माकड़ी से टीम गठित कर तस्दीक करने पर पता चला कि मृतिका श्रीमती मोती बाई यादव को उसके पति आरोपी मेहत्तर राम यादव ने अपनी पत्नि मृतिका को दो दिन से कहां घूम रही थी काम धाम नही करती हैं कहकर गुस्से में लकड़ी के डण्डा से मारकर हत्या कर दिया है। माकड़ी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कुछ घण्टे में ही आरोपी मेहत्तर राम यादव पिता आयतू राम यादव उम्र 40 वर्ष निवासी अनंतपुर भैरमपारा थाना माकड़ी को दिनांक 15.11.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष दिनांक 16.11.2020 को पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
http://sabkasandesh.com/archives/84906
http://sabkasandesh.com/archives/84909