छत्तीसगढ़
गोवर्धन पूजन के पावन अवसर पर रायपुर जिला के उभरते हुए जन प्रतिनिधि शशांक रजक ने समितियों में जाकर किया मास्क का वितरण

गोवर्धन पूजन के पावन अवसर पर रायपुर जिला के उभरते हुए जन प्रतिनिधि शशांक रजक ने समितियों में जाकर किया मास्क का वितरण
सबका सँदेश कान्हा तिवारी –
रायपुर के कई समितियों में जाकर के पूजा अर्चना की व भगवा का वितरण किया क्योंकि कोरोना से सावधानी और बचाव हो सके वहीलोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई और बार-बार सेनीटाइज करने व दूरी बनाकर के लिए सलाह दी गई