छत्तीसगढ़
गौठान में गोवर्धन पूजा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
गौठान में गोवर्धन पूजा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
सबका संदेश
जांजगीर शक्ति जनपद पंचायत के आने वाले ग्राम पंचायत नंदोर खुर्द में आज गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में विशेष पूजा अर्चना गांव के लोगों ने और सरपंच श्रीमती सुशीला शंकर देवांगन गांव की जनता की उपस्थिति में गौ माता को भोजन अन्य खिलाया गया। गांव के सरपंच सुशीला शंकर देवांगन ने बताया इस पूजा अर्चना में गांव के लोगों की बहुत ही रुचि गौ माता के लिए भोजन की व्यवस्था सरपंच द्वारा की गई थी इस पूजा अर्चना में सभी लोगों ने धूमधाम से गौ माता की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। इसमें मुख्य रूप से गौठान समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार देवांगन समिति के सदस्य गेंद राम राठौर मथुरा बाई यादव सरपंच सुशीला शंकर देवांगन गांव के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे