छत्तीसगढ़

एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने मुंगेली वासियों एवं सभी पत्रकारों को दिवाली की शुभकामनाएं दी

Mungeli- एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने मुंगेली वासियों एवं सभी पत्रकारों को दिवाली की शुभकामनाएं दी
एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार खजूर एवं जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी मुंगेली वासियों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया को दिवाली की शुभकामनाएं दिए
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चौथा स्तंभ माना जाता है पुलिस प्रशासन के साथ साथ पत्रकारों की अहम भूमिका है पुलिस प्रशासन और पत्रकार दोनों का समन्वय की तरह चलते रहने की बात कही।

 

दिवाली मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है बताते हैं कि अगर आप रामायण देखे होंगे तो आपको पता होगा राजा दशरथ रानी केकई के कहने पर श्री राम को 14 वर्ष वनवास में रहने का आदेश दिए थे जिससे उन्होंने खुशी खुशी स्वीकार कर लिया और उन्होंने अपनी पत्नी सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष वनवास के लिए चले गए
अयोध्या वासी श्री राम को बहुत मानते ओर भगवान की तरह पूजते थे उनके जाने से अयोध्या वासी दुखी हुए
अयोध्या वासी 14 वर्ष तक प्रतीक्षा करते रहे श्री राम 14 वर्ष वनवास काटकर अयोध्या जब वापसी आए
इसी खुशी में अयोध्या वाले दीप जलाकर भाव्य स्वागत किया और यही परंपरा इसी दिन से चली आ रही है जिसे हम आज दिवाली की तरह मनाते हैं

सबका सन्देश न्यूज
मनीष नामदेव मुंगेली

Related Articles

Back to top button