केशकाल के रावबेडा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में मरकाटोला कांकेर प्रथम
केशकाल। विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत ग्रामपंचायत रावबेडा में सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र के करीब 150 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया वनांचल व पहॅुच विहीन क्षेत्र के नाम से जाना पहचाना मारी क्षेत्र इन दिनो इस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के प्राकृतिक सौन्दर्य व पर्यटन क्षेत्र के नाम से कम समय में उभर रहे झरना की अदभूत नजारा व दृश्य देखेने इन दिनो छ.ग. राज्य के विभिन्न क्षेत्र के लोगों का भीड क्षेत्र में देखा जा रहा है, विभिन्न स्थानों के अदभूत झरना का आनंद उठाने के लिए दिनों दिन दर्शकगण मारी क्षेत्र के होनहेड जल प्रपात व मिड्दे एवं उपरवेदी जैसे स्थानों के अदभूत झरना को देखने का भीड मारी क्षेत्र में इन दिनों देखा जा सकता है तथा इन दिनों इस क्षेत्र को समाचार मीडिया में भी मुख्य समाचार के रूप में प्रथम स्थान अर्जित करने में सफलता मिलने लगा है। ऐसे पहॅुच विहीन मारी क्षेत्र के आदिवासी युवकों के अनूठा पहल पर मारी क्षेत्र के रावबेडा में दिनांक 11 नवम्बर से लेकर 12 नवम्बर 2020 तक दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन शांती पूर्वक व सफलता के साथ संपन्न हुआ है, दो दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता में आस-पास क्षेत्र से करीब 150 से ज्यादा खिलाडियों ने भाग लिया। मारी क्षेत्र के रावबेडा में दिनांक 11 नवम्बर 2020 से लेकर 12 नवम्बर 2020 तक दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के युवा संगठन के अध्यक्ष बृजलाल कुमेटी, राजेश आंचला उपाध्यक्ष, सुरेश नाग सचिव, संजय कावडे सह सचिव, घसियाराम मंडावी कोषाध्यक्ष के साथ क्षेत्र के सभी युवा वर्गाें एवं बुजर्गों का पूरा सहयोग व सफलता के साथ संपान्न हुआ है, समापन अवसर के मुख्य अतिथि विरेन्द्र बघेल जनपद सदस्य धनोरा तथा विशिष्ट अतिथि कोलुराम मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत रावबेडा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल नेताम जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ जिला कोण्डागांव व मनीराम गोटा, जनप्रतिनिधि, तिजाउराम कावडे उपसरपंच तथा गोपाल बघेल सर्व आदिवासी युवा प्रभाग, ब्लाॅक अध्यक्ष तिरूलोचन बघेल व आकाश सलाम व मारी क्षेत्र के बुजुर्ग मलसाय कोरेटी, मनीराम परचापी, लखमुराम रावबेडा में आयोजित करीब 150 दल ने कबड्डी में भाग लिया जिसमें मरकाटोला कांकेर टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मारी क्षेत्र के पटेल, गायता, पुजारी, मांझी एवं क्षेत्र के सभी लोगों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग से सफल रहा इस सफलता पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सभी का आभार व्यक्त किया है।
http://sabkasandesh.com/archives/84805
http://sabkasandesh.com/archives/84810
http://sabkasandesh.com/archives/84796