छत्तीसगढ़
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
*संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
*आतिशबाजी के दौरान सर्तकर्ता बरतने की अपील
*जगदलपुर। नगरीय निकाय व श्रम विभाग के संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने दीपावली के शुभ अवसर पर पूरे बस्तरसहित प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि मां लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर बनी रहे।* *संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आतिशबाजी करने वालों खासकर बच्चों के लिए उनके माता-पिता से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 के वैश्विक माहामारी के समय में सभीजन सेनेट्राईजर का उपयोग करते हैं। आतिशबाजी से अप्रिय घटना न हो इसके लिए सर्तकर्ता बरतने की अपील की है।*