छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राष्ट्रीय महासचिव वोरा से मुख्यमंत्री से की बंद कमरे में चर्चा
भूपेश ने छग के सियासी हालातों की दी जानकारी
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों के बढ़ते जोर के बीच सोमवार को देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा के निवास पहुंचे और एक घंटे तक बंद कमरे में छत्तीसगढ़ के राजनैतिक हालात पर चर्चा की। भूपेश रात में 10 बजे वोरा निवास पहुंचे थे, इस दौरान केवल शहर विधायक अरुण वोरा ही मौजूद थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने मोतीलाल वोरा से लोकसभा चुनावों में सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों की स्थिति ,संगठनात्मक क्रियाकलापों और चुनाव प्रचार अभियान पर विस्तृत चर्चा की।