छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कनेक्शन सुधारते बिजली के खम्भे से गिरा, मौके पर हुई मौत

27 अप्रैल को मृतक की होने वाली थी शादी

भिलाई। बिजली कनेक्शन को सुधारने खम्भे पर चढ़ा युवक अचानक अनियंत्रित होकर सर के बल नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एम. राजेश राव डाक बंगलापारा पुरैना निवासी बिजली वितरण कंपनी के चरोदा सब स्टेशन में ठेका कंपनी में कार्यरत था । 27 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी।

 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पड़ोस में रहने वाले घर की बिजली तेज हवाओं के चलते बंद हो गई थी। राजेश बिजली वितरण कंपनी में ठेका कंपनी के अधीन काम करता था । इसलिए पड़ोसी ने उसे अपना बिजली कनेक्शन सुधारने के लिए कहा । इसी काम के लिए राजेश खंभे में चढक़र लूज कनेक्शन को ठीक कर रहा था । तभी अनियंत्रित होकर वह नीचे गिर पड़ा । गंभीर रुप से घायल अवस्था में मोहल्ले के लोग उसे लेकर भिलाई-3 के शनसाइन हास्पिटल पहुंचे । चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसकी मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। मामले मे भिलाई-3 पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Related Articles

Back to top button