जगमगाया बाजार कारोबार का अनुमान 7 .30 करोड़ धनतेरस पर बाजार
जगमगाया बाजार कारोबार का अनुमान 7 .30 करोड़ धनतेरस पर बाजार
अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो 9977420682
धनतेरस पर आज जिले का बाजार जगमगा उठा लगभग सभी जगह व्यापारियों ने कारोबार किया एक अनुमान के मुताबिक लगभग 7 करोड़ 50 लाख से अधिक का कारोबार हुआ इलेक्ट्रॉनिक बर्तन और सराफा के दुकानों में देर रात तक ग्राहकों के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा वही ऑटोमोबाइल्स सेक्टरों में 2 पहिया व चार पहिया वाहनों की जमकर खरीदारी हुई वही बच्चे व युवाओं ने पटाखों की भी खरीदी की।सोने चांदी और बर्तन की दुकानों पर गुरुवार को ग्राहकों की दिनभर भीड़ रही कपड़े व सजावट की दुकानों में अच्छी ग्राहक देखी गई दीपावली के लिए बाजार पहले से ही सर्च गया था खरीदारों भी शुरू हो गई थी इधर धनतेरस पर आज बाजार में रौनक रही परंपरा के मुताबिक ज्यादातर परिवारों ने सोना-चांदी और बर्तन खरीदने को प्राथमिकता दी सोने चांदी के सिक्के चांदी के नोट और भगवान की मूर्तियां भी खूब बिजी सर्राफा कारोबार के संचालकों का कहना है कि 3 करोड़ से अधिक का व्यवसाय इस बार हुआ जबकि स्टील और कहां से समय पीतल तांबे के पांच बर्तन खरीदने की परंपरा भी लोगों ने निभाई बर्तन बाजार में लगभग 50 लाख का कारोबार हुआ ज्ञात हो कि धनतेरस पर पहले लोहा खरीदना अच्छा नहीं माना जाता था पर आज ऑटोमोबाइल्स का भी खासा व्यवसाय हुआ जिले के लगभग 35 एजेंसियों से 700 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई इसी तरह चार पहिया वाहन कार की बिक्री ₹2 करोड़ से अधिक तक की हुई। ट्रैक्टरों की खरीदारी भी अच्छी हुई जिले में लगभग 90 ट्रैक्टर बीके लोग देर रात तक खरीदारी करने विभिन्न दुकानों में पहुंचे दीवान ज्वेलर्स के संचालक तिलक दास महंत ने बताया कि लक्ष्मी गणेश व सरस्वती की चांदी की प्रतिमा तथा स्वर्ण आभूषणों की बिक्री अच्छी रही बर्तन इलेक्ट्रॉनिक सामान कपड़ा दुकानों में भी सामानों की भी खरीदारी 4:45 करोड़ रुपए की हुई।