छत्तीसगढ़

पिछले 8 माह में ही सरपंच ने बदल दी गांव की तस्वीर

छत्तीसगढ़ ठेलका- पिछले 8 माह में ग्राम ठेलका के सरपंच सविता महेंद्र साहू के प्रयास से हुए विभिन्न विकास कार्य। पिछले 8 माह में सरपंच ने गांव की तस्वीर ही बदल दी।
वर्तमान में ग्राम के लगभग हर गली कूचे में सीसी की रोड का निर्माण कराया गया, जिस में मुख्यतः गौरव पथ नंबर 2 चार मंदिर से स्कूल तक सीसी रोड का निर्माण, गांव के हर चौक और गली में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था,
तालाब पार में रोशनी की व्यवस्था, समय-समय पर तालाब एवं गंदी नालियों का सफाई। सरपंच सविता महेंद्र साहू के प्रयास से कृषि मंत्री व विधायक रविंद्र चौबे के द्वारा
महामाया मंदिर अतिरिक्त कमरा निर्माण हेतु 5 लाख,
ग्राम सिंघनपुरी में महामाया मंदिर में अतिरिक्त कमरा निर्माण हेतु 2 लाख।
एवं ग्राम ठेलका के विभिन्न समिति व संस्था और जरूरतमंद गरीब परिवार एवं विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई
1.रामायण मंडली व सेवा मंडली को वाद्य यंत्र हेतु 15000 की आर्थिक सहायता राशि
2. क्रिकेट टीम ग्राम ठेलका को खेल सामग्री हेतु ₹15000 की राशि
3. कु.भूमिका पिता स्व.धनेश्वर साहू को शिक्षा हेतु ₹15000 की राशि
4. दिलीप फुरु साहू को आंख के इलाज हेतु 10000 की राशि
5. नीराबाई यादव को आर्थिक सहायता 10000 की राशि
6. महामाया मंदिर सजावट हेतु प्रकाश साहू को 15000 की राशि
7. शासकीय प्राथमिक शाला खेल का कौन स्मार्ट क्लास हेतु 30,000 की राशि
8. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठेलका को 30,000 की राशि
9. हायर सेकेंडरी स्कूल ठेलका को 30,000 की राशि
10. शासकीय प्राथमिक शाला सिघनपुरी को स्मार्ट क्लास हेतु 30,000 की राशि
11. सत्रोहन निर्मल को आर्थिक सहायता राशि 7000 रुपए।
उक्त सहायता राशि प्रदान किए जाने पर लाभार्थी नीराबाई यादव, प्रकाश साहू, देव लाल साहू, दिलीप साहू, भूमिका साहू एवं ग्रामवासियों ने सरपंच सविता महेंद्र साहू का सराहना की।

फोटो संलग्न:-

Related Articles

Back to top button