BSP ने 15 नवंबर से धान खरीदी के लिए सौंपा ज्ञापन, BSP submitted memorandum for paddy purchase from November 15
दुर्ग। बहुजन समाज पार्टी दुर्ग जिला के अध्यक्ष माण् विनय कुमार जी के नेतृत्व में 15 नवंबर से धान खरीदी की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई थी राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी 1 दिसंबर से किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ में 85: जनता किसानी करके अपना जीवन यापन किसानों का अक्टूबर माह में धान कटाई हो गया था बावजूद इसके सरकार द्वारा दिसंबर में जो धान खरीदी किया जा रहा है इससे छोटे.मोटे किसान काफी परेशान व विचलित है जो अपना धान मजबूरी में छोटे.मोटे बिचौलियों को बेचने में मजबूर हो रहे जिसकी बसपा यह मांग करती है कि दिसंबर की जगह पर 15ण् नवंबर से धान खरीदी शुरू किया जाए ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से विधान सभा अध्यक्ष सचिन गवई बंटी चौरे सागर सेन देव आनंद कुंभकार बालमुकुंद साहू व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे !