BEMETARA:जुमलेबाजों को जनता ने सिखाया सबक बिहार चुनावों की सफलता में सरोज पांडेय की भी रही प्रमुख भूमिका :नितेश शर्मा

बेमेतरा:- भारतीय जनता युवा मोर्चा बेमेतरा के जिला उपाध्यक्ष नितेश शर्मा ने अभी हाल ही में आए बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एक फिर ये साबित किया कि उनका भरोसा पूरी तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं NDA के साथ है बिहार की जनता ने बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में मतदान किया एवं जुमलेबाजों को उनकी सही जगह पहुंचा दिया
बिहार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की इस भव्य जीत में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद दीदी सुश्री सरोज पांडेय जी की भी प्रमुख भूमिका रहीं सरोज पांडेय जी ने केंद्रीय नेतृत्व से मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाया एवं बिहार में महिला सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं के बीच भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं को रखा एवं आत्मनिर्भर बिहार के सपनों को साकार करने उनका समर्थन एवं आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा जिसके परिणाम स्वरूप आज बिहार में भारतीय जनता पार्टी और हमारे गठबंधन की भव्य जीत हुई है
=====
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784