पिता व पुत्र गंभीर फसल कटाई के विवाद पर बलवा

पिता व पुत्र गंभीर फसल कटाई के विवाद पर बलवा
अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो जांजगीर 9977420682
अकलतरा ग्राम फरहदा में खेत में लगी धान की फसलकेंद्र लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा निवासी मनीराम अनंत ग्राम पिप्रस्त्ती स्थित अपने खेत में अपने पुत्र भुनेश्वर अनंत के साथ धान की कटाई के लिए गया था खेत में धान की कटाई का कार्य चल रहा था उसी समय मनीराम अनंत का बड़ा भाई बरनू अनंत अपने पुत्र रामकुमार लखन पायलट प्रीतम विजय एवं जितेंद्र आनंद के साथ पहुंचा एवं हमारे खेत में बॉय धान की कटाई क्यों कर रहे हो कह कर विवाद करने लगा मनीराम अनंत ने भी विवाद करते हुए कहा कि इस खेत में वह बरसों से फसल काट रहा है दोनों भाइयों में विवाद होने पर बरनु अनंत एवं उसके पुत्रों के द्वारा मनीराम एवं भुवनेश्वर पर प्राणघातक हमला कर दिया हमले में मनीराम अनंत एवं भुनेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया ग्राम वासियों के द्वारा डायल 112 के सूचना दी गई तब वहां डायल 112 की टीम पहुंची और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया यहां दोनों का इलाज चल रहा है भुवनेश्वर की रिपोर्ट पर बरानू रामकुमार लखन पायलट प्रीतम विजय एवं जितेंद्र अनंत के विरुद्ध अपराध कायम किया गया एवं विवेचना में लिया गया।