KVS Teacher Recruitment 2025: केंद्र सरकार के स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, शिक्षक सहित इन पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें वैकेंसी की पूरी डिटेल

नई दिल्लीः KVS Teacher Recruitment 2025 सरकार की ओर से संचालित स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। दरअसल, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2025 के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती का ऐलान किया है। टीजीटी और पीजीटी समेत कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mashrak.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है।
KVS Teacher Recruitment 2025 जारी भर्ती अधिसूचना की बात करें तो केवीएस में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, कंप्यूटर प्रशिक्षक, खेल और खेल प्रशिक्षक, विशेष शिक्षक और स्टाफ नर्स की भर्तियां अनुबंध के आधार पर होगी। केन्द्रीय विद्यालय में पीजीटी के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में दो साल की मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी।एड या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।साथ ही कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट mashrak.kvs.ac.in पर जाएं।
- रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।
- यहां एक नया पेज खुलेगा जहां Kendriya Vidyalaya Andrewsganj Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अपनी फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट आउट निकाल लें।