खास खबरराजनीतिक

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जिला प्रेस क्लब के नए भवन का लोकार्पण किया-उपाध्यक्ष अभिताब नामदेव

कवर्धा, 10 नवम्बर 2020। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज मंगलवार को कबीरधाम जिले के लिए निर्मित जिला प्रेस क्लब के नए भवन का लोकार्पण किया। मंत्री श्री अकबर ने प्रदेश में नए सरकार बनने के बाद कवर्धा जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की मांग पर जिला प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए मांग की थी।

सर्वप्रथम गेट से पुष्प देकर स्वागत करते हुए प्रकाश वर्मा ,डी एन योगी एवं अभिताब नामदेव ने मंत्री अकबर जी को लेजाकर भवन का लोकार्पण करवाये

उन्होंने भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए दिए थे। इसी तरह प्रेस क्लब भवन के लिए बैठक व्यवस्था, संसाधनों की अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ति के लिए समाजसेवी श्री कन्हैया अग्रवाल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। 

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जिला प्रेस क्लब के नए भवन का लोकार्पण किया

श्री कन्हैया अग्रवाल के प्रेस क्लब सहयोग के लिए प्रेस क्लब उपाध्यक्ष माननीय अभिताब नामदेव ने उनका स्वागत किया

कवर्धा में जिला प्रेस क्लब भवन की सौगात मिलने पर जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया।

जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मीडिया प्रतिनिधियों के आवास के लिए भूमि आबंटन की मांग की। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मीडिया क्षेत्र से जुड़े सभी मांगों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।

उन्होंने भूमि आबंटन की प्राथमिक कार्यवाही के लिए अलग से चर्चा करते हुए भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा  उपाध्यक्ष-अभिताब नामदेव ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रेस क्लब के सचिव श्री विजय घृतलहरे ने किया

उपाध्यक्ष श्री छत्रपाल सिंह, उपाध्यक्ष श्री अमिताब नामदेव एवं जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ संपादक सबका संदेश, महासचिव श्री डीएन योगी, श्री यशवंत ठाकुर, श्री महेश मिश्रा, श्री आदिल खान, रशीद कुरैशी, श्री ताहिर खान, श्री अविनाश ठाकुर, जलेश साहू, श्री सूर्या गुप्ता, रोहित निर्मलकर श्री जितेंद नामदेव दुखहरण ठाकुर, अशोक मानिकपुरी, सतीश तंबोली, सूर्या चंद्रवंशी, महबुब खान, अनिल लूनिया जी  देवेन्द्र चंद्रवंशी, सुनील नामदेव, रितेश यदु , सोनु यदु मीडिया प्रभारी श्रमजीवी पत्रकार संघ, लवकेश अहिरवार, वेदनारायण तिवारी, बबला पाठक, राजेश चंद्राकर, विकास सोनी , मिस कुसुम नाग सबका संदेश रिपोर्टर, एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मंत्री श्री अकबर का स्वागत किया। श्री राजकुमार तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। श्री नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री जमील खान, पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद लुनिया, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान श्री सुधीर केशरवानी, श्री विकास केसरी, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button