छत्तीसगढ़

किरंदुल लौह नगरी किरंदुल बचेली के बीच की एक मात्र मुक्तिधाम जिसकी आवश्यक निर्माण एवं सौंदर्यीकरण करवाने के लिए नगर पालिका परिषद किरंदुल में आज विशेष बैठक आहूत की गई.

 किरंदुल लौह नगरी किरंदुल बचेली के बीच की एक मात्र मुक्तिधाम जिसकी आवश्यक निर्माण एवं सौंदर्यीकरण करवाने के लिए नगर पालिका परिषद किरंदुल में आज विशेष बैठक आहूत की गई.

 

यह बैठक नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय की अध्यक्षता में नगर के विशिष्ट लोग एवं जनप्रतिनिधियो ने मुक्तिधाम की सौंदर्य करण पर अपने-अपने विचार रखें। बैठक के दौरान मुक्तिधाम में बाउंड्री वाल निर्माण रिटर्निंग वॉल साफ सफाई स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पोस्टमार्टम कक्ष पानी के लिए बोरवेल सीसी सड़क निर्माण एवं नया शांति वाहन विद्युत शवदाह व मुक्तिधाम के नजदीक तालाब निर्माण जैसे कई मुद्दे पर चर्चा की गई.

कार्यक्रम के दौरान कई हितग्राहियों को नगर पालिका अध्यक्ष तहसीलदार श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री आजाद सक्सेना एवं पार्षद के हाथों चेक बांटा गया.

 

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हूँगाराम गोंदे,तहसीलदार पी आर पात्रे श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष आजाद सक्सेना पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अमरिक सिंह रविंद्र सोनी पार्षद राजेन्द मृणाल राय गायत्री साहू सुनील जैन गौरी शंकर तिवारी मीरा तिवारी शमशाद बेगम आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन पार्षद राजेंद्र मृणाल राय ने की.

Related Articles

Back to top button