छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद विजय बघेल के जन्मदिन पर बधाई देने दूर दूर से पहुचे कार्यकर्ता

भिलाई । दुर्ग सांसद विजय बघेल का जन्मदिन आज मनाया गया । उन्हें जन्मदिन की बधाईयां देने हजारों की संख्या में कार्यकर्तायों का सुबह से ही हुजूम लगा रहा । विजय बघेल को बधाई देने वालों में मित्रों, शुभचिंतकों के साथ ही भाजपा, काँग्रेस, इंटक, सीटू व विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनके निवास सेक्टर-5 पहुँचकर अपनी शुभकामनायें दी । इस अवसर पर आने वाले लोगों के लिए बघेल के निवास पर भोजन की व्यवस्था की गई थी । इस दौरान बेरोजगार चौक सिविक सेन्टर पर सब्जी व्यवसायी भरत गौर ने तीन मेटाडोर से अधिक हरी सब्जियाँ विजय के जन्मदिन पर नि:शुल्क वितरीत कर खुशियाँ मनाई ।

सांसद विजय बघेल ने शुभकामनाएं देने पहूंचे कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, आपने जो स्नेह दिया है और भरोसा जताया है, उसे मैं कभी टूटने नही दूँगा । धार्मिक व सामाजिक विचारों से ओत-प्रोत सांसद विजय बघेल ने अपने जन्मदिन के सुबह की शुरूआत अपने घर के गौशाला में गायों को प्रसाद खिलाकर की । तत्पश्चात वे भगवान को प्रणाम कर आशीर्वाद लेने सपत्नीक मंदिरों में पहूंचे । इस दौरान उन्होंने गणेशजी, बालाजी मंदिर में विधिवत् पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया । इसके बाद वे सेक्टर-2 व सेक्टर-8 स्थित अनाथालयों में गये और वहां के मानसिक व शारीरिक तौर पर दिव्यांग बच्चों तथा बुर्जुगों को फल व कपड़े वितरित किए । उन्होंने सेक्टर-5 स्थित सांई मंदिर और गायत्री मंदिर सेक्टर-6 में भी पूजा अर्चना की । बधाई देने वालों में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, भिलाई-3 महापौर चन्द्रकांता मांडले, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, पं.विनोद चौबे, पालिका के पूर्व अध्यक्ष रेखराम बन्छोर, इस्पात कर्मचारी सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष पोषण वर्मा, रिकेश सेन, योगेन्द्र पाण्डेय, दया सिंह, बुद्धन ठाकुर, बॉडी बिल्डिंग के महासचिव अरविंद सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, शिवनंदन साहू, करमजीत सिंह बेदी, अतुल चंद साहू, प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, शारदा गुप्ता, अजय जैन, प्रमोद चंद, अंजनी राय, प्रताप सिंह, नितुन अग्रवाल, विश्वरतन सिन्हा, कल्पना स्वामी, देवेन्द्र चंदेल, रविन्द्र राउल, बसंत प्रधान, विजय सिंह, भरत गौर, राजू यादव, सोनू राम सिंह, उज्जवल दत्ता, पप्पु चन्द्राकर, संजय खन्ना, संजय राठौर, पूर्व महापौर निर्मला यादव, सभापति श्यामसुंदर राव, उपासना साहू, कोरमा राव, श्रीनिवास राव, रिंकू साहू, शंकरलाल देवांगन, भोजराम सिन्हा, संजय खंडेलवाल, डॉ.दीप चटर्जी, संजय दानी, ओलम्पियन राजेन्द्र प्रसाद, भागचंद जैन, राजेश जैन, विक्रम दुबे, बद्री प्रसाद सिंह, सूर्यभान सिंह, प्रशांत क्षीरसागर, आर.बी.सिंह, बहादूर भाई, तेज बहादूर सिंह, मिथिलेश सिंह, रश्मि सिंह, रविशंकर सिंह सहित लोगों का देर रात्रि तक बधाई देने का तांता लगा रहा। कई सारे वरिष्ठ नेता भी उन्हें जन्मदिन पर बधाईयां देने सुबह से ही उनके निवास पर पहूंच गये थे। बड़ी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों ने भी उन्हे जन्मदिन की बधाईयां दी । जन्मदिन पर उन्हें बधाईयां देने दुर्ग ग्रामीण, भिलाईनगर, पाटन, बेमेतरा, साजा नवागढ, वैशालीनगर, एवं अहिवारा भिलाई-3 चरोदा, कुम्हारी, बेरला, थानखम्हरिया, उतई आदि के अलावा रायपुर, राजनांदगाँव, बालोद, महासमुंद इत्यादि क्षेत्रों से कार्यकर्ता यहॉँ पहुँचे हुए थे।

Related Articles

Back to top button