Uncategorized

शारदा विद्यालय वार्षिकोत्सव रिसाली में हुआ का आयोजन

मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने मोहा सबका मन

भिलाई। शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर में उमंग 2018 के तहत तेरहवें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शाला प्रांगण में किया गया । उमंग 2018 श्रृखंला की इस कड़ी में प्री-प्राइमरी से हायर विंग तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रोचक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । पुरस्कारों की श्रृखंला में हिमांशी साहू को दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 25000 हजार की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। विशेष शैक्षणिक उपलब्धि वाले विद्यार्थियों को नगद धनराशि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही गत सत्र में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिए गए।

????????????????????????????????????

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत उपाध्याय, जिला षिक्षा अधिकारी, दुर्ग तथा अध्यक्षता प्रषांत कुमार उपक्षेत्रीय अधिकारी, डी. ए. वी. संस्थान, छत्तीसगढ़  ने किया ।  विशेष  अतिथि के रूप में बी. एल. जोशी अध्यक्ष, वैशाली नगर शिक्षण समिति एव ंएस. एस. गौतम  प्रिंसिपल एडमिनिस्ट्रेशन, शकुन्तला विद्यालय उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमंत उपाध्याय, ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी । उन्होने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ शारदा विद्यालय में  कला एवं संस्कृति का ज्ञान दिया जाना सराहनीय है । कार्यक्रम  की अध्यक्षता कर रहे प्रशांत कुमार ने कहा कि, विद्यार्थी जीवन संपूर्ण जीवन की नींव है इसे सँवारने का नैतिक दायित्व शिक्षकों के साथ -साथ ,  माता – पिता का भी है । आज के परिपेक्ष्य में विद्यार्थियों का सुंसस्कारित होना भी उतना ही आवश्यक है ,जितना परिश्रमी होना ।

इस अवसर पर शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने स्वागत भाषण दिया। अपने वक्तव्य में उन्होंने विद्यालय की योजनाओं का विस्तृत स्वरूप पालकों को बताया तथा विद्यालय एवं विद्यार्थियों की प्रगति से जुड़े मूलभूत तथ्यों से सबको परिचित कराया। चेयरमैन विपिन ओझा ने भी स्नेह सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों की चातुर्दिक उन्नति से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए । वार्षिक प्रतिवेदन विद्यालय प्रिंसिपल श्री गजेन्द्र भोई ने प्रस्तुत किया । धन्यवाद ज्ञापन हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर मैनेजर ममता ओझा ,राजेश वर्मा, विभोर ओझा,  किड्स इंचार्ज पूजा बब्बर , दीपक ओझा एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थें । कार्यक्रम का संचालन शिल्पा टाटिया एवं मनोज पाण्डेय ने किया ।

Related Articles

Back to top button