छत्तीसगढ़

BEMETARA:इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति ने किये भ्रमण

बेमेतरा: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डाॅ. एस.के.पाटील एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण, डाॅ. आर.के. बाजपेयी, निदेशक अनुसंधान सेवाएॅ, डाॅ. जी. के. दास, निदेशक प्रक्षेत्र एवं डाॅ. एस.सी.मुखर्जी, निदेशक विस्तार सेवाएॅ द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के झाल प्रक्षेत्र, ग्राम मौहाभांठा एवं ग्राम गौठान बिलाई का भ्रमण किया गया।

भ्रमण की शुरूआत में कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा द्वारा ग्राम मौहाभांठा में संचालित राज्य पोषित पोषण बाड़ी विकास योजना अंतर्गत किसानो की बाड़ी का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा द्वारा अंगीकृत ग्राम गौठान बिलाई में केवीके द्वारा संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया गया जिसमें बाड़ी, वर्मीकम्पोस्ट यूनिट, मशरूम उत्पादन इकाई की सराहना की। पलारी जलाने की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम बिलाई में कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा द्वारा पैरा को संग्रहित करने वाली बेलर मशीन का प्रदर्शन माननीय कुलपति महोदय की उपस्थिति में किया गया।

झाल प्रक्षेत्र का अवलोकन करते हुए माननीय कुलपति महोदय द्वारा फलदार वृक्षों की सराहना की गई एवं फलदार वृक्षों के साथ कंदीय फसलों को अंर्तवर्ती फसल के रूप में लगाए जाने का सुझाव दिया।

कृषि विज्ञान केन्द्र की विभिन्न इकाईयों जैसे मतस्य पालन इकाई, नर्सरी इकाई, बीज उत्पादन कार्यक्रम, वेस्ट डिकम्पोजर इकाई, वर्मी नाडेप इकाई, जैविक खेती इकाई, बायोगैस प्लांट एवं मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यो की सराहना की।

इस भ्रमण के दौरान ग्राम मौहाभांठा, वि.खं. साजा, ग्राम बिलाई, वि.खं. बेमेतरा तथा ग्राम झालम, वि.खं. बेमेतरा, के राज्य पोषित पोषण बाड़ी विकास योजना हितग्राहियों की पोषण में सुधार लाने के उद्देश्य से सब्जी बीज कीट का वितरण किया गया।

इस भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ.जी.पी.आयम एवं वैज्ञानिकगण डाॅ.एकता ताम्रकार, श्री तोषण ठाकुर, डाॅ. प्रज्ञा पांडे, डाॅ. चेतना बंजारे, डाॅ. वेधिका साहू, इंजी. जितेन्द्र जोशी एवं फार्म मैनेजर डाॅ. हेमंत साहू आदि उपस्थित थे।
====
संजु जैन.सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button