छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अज्ञात वाहन की ठोकर से SAF के जवान की मौत….., SAF jawan dies due to unknown vehicle accident …..
छत्तीसगढ़। भिलाई में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में SAF के जवान की मौत हो गई है। जवान की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी थी। सुपेला थाना के सामने ये हादसा हुआ था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।