छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन पत्रकार व दीपावली मिलन समारोह 29 नवम्बर को चिल्फीघाटी में…



कवर्धा – छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष श्री ईश्वर दुबे के निर्देशानुसार , संभागीय अध्यक्ष श्री गौरीशंकर जी के कुशल मार्गदर्शन में कबीरधाम जिला अध्यक्ष श्री रियाज अत्तरी , महासचिव भुवन पटेल , उपाध्यक्ष इलियास खान , कोषाध्यक्ष गुरुदीप सिंह के विशेष उपस्थिति में ग्राम पोड़ी में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थिति जीवन यादव, वेद साहू , मनोज़ बंजारे , जलेश धुर्वे , रुपलाल यादव ,राधेश्याम यादव सहित सभी पत्रकारों ने आपस मे चर्चा किया कि कबीरधाम जिला में आजतक कोई भी पत्रकार सम्मेलन नही हुआ है इसलिए कबीरधाम जिला में छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन का पत्रकार व दीपावली मिलन सम्मेलन किया जाए । जिसका बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने समर्थन किया । स्थल चयन को लेकर भी चर्चा हुआ इसी बीच प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण मैकल पर्वत शृंखला में बसे छत्तीसगढ़ का शिमला के नाम से प्रसिद्ध चिल्फी घाटी का सुझाया गया साथ ही रविवार 29 नवम्बर की तिथि का भी चयन किया गया । बैठक में सम्मेलन से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा किया गया ।

Related Articles

Back to top button