छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बाबा साहेब के शोभायात्रा में गूंजे जय भीम के नारे

दुर्ग। भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 128 वीं जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शंकर नगर स्थित बुद्ध विहार में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ सुबह से ही बाबा साहेब के अनुयायी हजारों की संख्या में जुटे। तत्पश्चात दोपहर बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को जिला कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष तुलसी साहू व शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरएन वर्मा नीली झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शोभायात्रा बुद्ध विहार से प्रारंभ होकर आर्य नगर, डॉ नायक नर्सिंग होग, ग्रीन चौक, सिंधी कालोनी, राजेन्द्र पार्क चौक, नया बस स्टैंड, पटेल चौक, इंदिरा मार्केट, पोलसाय पारा, भाटिया नर्सिंग होम होते शाम को वापस बुद्ध विहार पहुँचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा का पूरे रास्तेभर बाबा साहेब के अनुयाईयों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री(प्रशासनिक) मोतीलाल वोरा, कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर, भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल, विधायक अरुण वोरा, समाजसेवी प्रताप मध्यानी एवं अन्य राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने शोभायात्रा में शामिल होकर बाबा साहेब के अनुयाईयों को जयंती की बधाई दी।

सालाना उर्सपाक कमेटी ने भी किया स्वागत

अम्बेडकर जयंती पर सालाना उर्स पाक कमेटी द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा, हाजी ईस्माईल चौहान, रऊफ कुरैशी, अबरार पुवार, रज्जब अली, शेख असलम, अनीस अली, शेख जुनैद, अय्युब पुवार, अहमद खां मुन्ना, शाबीर अली, शेख रुस्तम आटो यूनियन, शबाना निशा रानी, साबीर पुवार, शेख हफीज भाई, पप्पू भाई, फिरोज देवन्दया, बल्लू भाई आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

अम्बेडकर जयंती के जुलुस में शामिल हुए प्रताप मध्यानी

समाजसेवी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रताप मध्यानी संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर जुलूस में शामिल हुए। श्री मध्यानी ने बाबा साहेब को महान अर्थशास्त्री और कानून विद बताया और कहा कि बाबा साहेब सभी धर्म ब समाज के लोगो का ख्याल रखते थे। उनके संविधान के कारण ही देश मे लोकतंत्र कायम है। बाबा अम्बेडकर के अनुयाईयों को उन्हे बधाई दी।

Related Articles

Back to top button