अवैध मुरुम खनन का कार्य जोरों पर प्रशासन का भय नहीं
अवैध मुरुम खनन का कार्य जोरों पर प्रशासन का भय नहीं
मुंगेली –जिला मुंगेली में बन रहे बाई पास रोड का निर्माण कार्य पर अवैध मुरुम खनन की गए लिखित शिकायत खनिज विभाग एवं कलेक्टर को ग्रामीणों के द्वारा कई बार किया गया है लेकिन आज तक अनिल बिल्डकॉम पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ।
आपको बतां दे कि कुछ दिनों पूर्व भी मीडिया के माध्यम से अवैध मुरुम खनन का पोर्टल ,वीडियो एवं प्रिंट मीडिया के द्वारा न्यूज वायरल हुआ था उसके बाद भी प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई थी ,जिससे अनिल बिल्डकॉम का हौसला बुलंद होता जा रहा है । मुरुम खनन कार्य नियमों को ताक में रखकर गाँव वाले जहाँ अपना जीवन यापन करते हैं उन जगहों की खुदाई कर जगह जगह खाई बना दिया जा रहा है जिससे आये दिन कोई न कोई घटना घटित हो रहा है ।कल दिनाँक 6/11/2020 को भी खनन की सूचना मिलने पर पूर्व जिला पंचायत सभापति एवं वर्तमान सरपंच लोकराम साहू के द्वारा फोन के माध्यम से नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल को सूचना दी गई ,नायब तहसीलदार ने तत्काल टीम भेजकर खनन में लगे एक पोकलेन एवं एक हाइवा को ज़ब्त कर खनन कार्य को रोका गया ।
ग्रामीण, प्रतिनिधि एवं मीडिया के समझ से परे हो रहा है कि जब मुरुम खनन पर लिखित रूप से, मीडिया के माध्यम से भी शिकायत होने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही है अब जब अनिल बिल्डकॉम की गाड़ियों को कल नायब तहसीलदार के द्वारा जप्ती बनाया गया है तो क्या प्रशासन आगे कार्यवाही करेगी या फिर पहले की तरह अनिल बिल्डकॉम मुरूम खनन का काम करता रहेगा ।देखने वाली बात होगी कि प्रशासन किस ओर कदम उठायेगी ।
मनीष नामदेव मुंगेली