कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के द्वारा अपने विधायक निधि से ग्राम पंचायत ठेलका में सात लाख के विभिन्न कार्यो की स्वीकृत दी।
टिकेश्ववर साहू सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा 9589819651
छत्तीसगढ़:- ग्राम ठेलका में महामाया मंदिर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतू 5 लाख व आश्रित गांव सिघनपुरी में शितला मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतू 2 लाख की स्वीकृत दी।
उक्त कार्य को स्वीकृत कराने में सरपंच सविता महेन्द्र साहू का सराहनीय योगदान के लिए उप सरपंच देवलाल साहू, पंच- हेम राम साहू, जगदीश, तीजन बाई, राधिका बाई, चंद्रकली, प्रकाश साहू, बाला ठाकुर, रामकुमार साहू, भावना साहू, कुमारी साहू व पीलू राम साहू एवं जिला सहकारी के अध्यक्ष परमानंद साहू, विधायक प्रतिनिधि मीनाराम साहू, अखिलेश शर्मा, गुलाब साहू, साधु राम साहू, कमल साहू, बिसाहू साहू, बुधरु,परस साहू, कार्तिक साहू, विजय राम, सेवाराम, मनोज, भगवान सिंग, अंजोर सिंह, गीता यादव, केकति गोंड, अशोक दास वैष्णव एवं समस्त ग्रामवासी ठेलका व सिघनपुरी वासी ने उक्त कार्य की स्वीकृति के लिए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, जनपद अध्यक्ष दिनेश पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष वर्मा, सरपंच श्रीमती सविता महेंद्र साहू का सहृदय आभार व्यक्त किया।