मॉर्निंग वॉक पर निकले लड़की से छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो चीफ जांजगीर
थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम चंडी पारा की रहने वाली युवती एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रोज की तरह अपने सहेलियों के साथ सुबह घर से निकल कर पैदल रोड के किनारे किनारे पचरी बड़े शहर से घूम कर वापस आ रहे थे कि राइस मिल हेड स पुर मोड़ के पास जैसे ही पहुंचे थे कि वही ठेला के पास चंडी पारा के ही वीरेंद्र गोंड उर्फ विक्की पिता अमर सिंह उम्र 19 वर्ष सकिन चंडी पारा का अपने साथियों के साथ बैठा था आ वेदिका को देखते ही अश्लील कमेंट पर इन्हें पकड़ो कह रहा था कि आ वेदिका के द्वारा मना करने पर आ वेदिका के पास आकर क्या कर लेगी कह कर आ वेदिका का इज्जत लेने की नियत से विक्की गोंड तथा उनके साथी हाथ बंह को पकड़ रहे थे वेदिका की रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 426/20धारा 354,323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना प्रकरण के मुख्य आरोपी विक्की गोंड उर्फ वीरेंद्र को गिरफ्तार कर पुरवा में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण के आ वेदिका का महिला निरीक्षक जांजगीर न्यायालय से धारा 164 जाफो के तहत कथन कराया गया कथन के आधार पर आरोपी प्रीतम सिंह मरकाम एवं गणेश मरावी के द्वारा भी अपराध घटित कर ना पाया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जो आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर अनुभाग अधिकारी पुलिस महोदय जांगिड़ जिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी प्रीतम सिंह मरकाम पिता रामनारायण 19 वर्ष चंडी पारा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है गुप्ता कार्यवाही में थाना प्रभारी केपी टंडन स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।