छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कंटेंमेंट एरिया में लाइट नही होने पर एल्डरमैन शादाब के मदद से आई बिजली

BHILAI:-आज फरीद नगर के मुरुम खदान एरिया जिसे हाल में कंटेन्मेन्ट एरिया घोषित कर सील किया गया था, वहां सुबह से लाइट नही होने को वजह से लोगो को भारी गर्मी में परेसान होना पढड़ रहा है। जिसकी शिकायत करने के बाद भी वहां कोई जाना नही चाह रहा था। जैसे ही इसकी जानकारी युवा कार्यकर्ता मोहम्मद शोएब के माध्यम से एल्डरमैन मोहम्मद शादाब को मिली तो उन्हेंने तुरंत अधिकारियो से बात का मसले का हल निकाला और रात्रि में जाकर युवा कार्यकर्ता शोएब के साथ जाकर बिजली विभाग के लोगो ने मरम्मत कर बिजली को सुचारू रूप से चालू किया।इस कार्य के लिए सभी ने युवा मोहम्मद शोएब का शुक्रिया अदा किया।