छत्तीसगढ़

72 घंटे के भीतर दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी आरोपी गिरफ्तार

72 घंटे के भीतर दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली – कुछ दिन पहले फास्टरपुर थाना ग्राम सिंघनपुरी मैं एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी पुलिस ने उस पर अपराध कायम कर 158 / 20 धारा 302, 201 मोदी कायम कर प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु गठित टीम द्वारा अज्ञात मृतिका एवं हत्यारों की तलाश तत्काल प्रारंभ की गई।
घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण करने पर वहां एक महिला का फोटो प्राप्त हुआ फोटो जिस महिला कथा उसके संबंध में आसपास के जिला एवं थानों को पहचान हेतु उस फोटो को भेजी गई इसी दौरान फोटो से मिलती-जुलती महिला सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंराजपारा में हो ना पता चला, जिस पर तत्काल टीम द्वारा उस महिला के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई महिला द्वारा उक्त फोटो को संतु साहू द्वारा खींचना बताया गया या महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिलने पर तत्काल संदेही संतु साहू पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही संतु साहू द्वारा मृतिका का नाम शिव कुमारी बताया गया एवं साथी उसके यह चौंकाने वाला खुलासा किया गया कि उसका उक्त महिला से प्रेम संबंध था प्रेम जाल में फंसा कर उस से अवैध संबंध स्थापित किया गया तथा महिला द्वारा इसी दौरान इसके साथ शादी करने का दबाव बनाने लगी महिला को रास्ते से हटाने के लिए संतु साहू द्वारा अपने साथी शुभम वैष्णव के साथ मिलकर एक शातिर चाल चली गई।
महिला को घुमाने के बहाने खुड़िया और गौरकापा ले जाने के लिए 28/10/2020 को अपनी लाल रंग की मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 10 ए ए 9765 में बैठाकर अपने योजना के अनुसार घुमाने ले गए पूर्व नियोजित स्थान पर आते ही इनके द्वारा महिला को उतारकर प्रार्थी सिंघम पूरी निवासी देवव्रत सी के धान के खेत में ले जाकर दोनों आरोपियों द्वारा गमछा से गला घोट कर हत्या कर लास खेत में छोड़कर फरार हो गए।

इससे पहले भी एक और महिला की हत्या इसी जगह किया था यह घटना 22-7-2019 में किया था आरोपी दोनों घटना को अंजाम देना को स्वीकार कर लिया हे

मनीष नामदेव

 

http://sabkasandesh.com/archives/83907

Related Articles

Back to top button