बिगब्रेकिंग: चिल्फ़ी बोक्करखार। मतदान के पुनर्गणना के परिणाम से पंचायतवाशियो में नराजनगी,रास्ते बंद कर किए आक्रोश प्रदर्शन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
ग्राम पंचायत बोककरखार में सरपंच के पुनः मतगणना होने पर हारे प्रत्याशी का 5 वोट से विजयी होने पर वर्तमान सरपंच के समरथक कुंडपानी में धवईपानी बोककरखार सड़क मार्ग पर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध जताकर सड़क मार्ग किया अवरुद्ध व सप्ताहिक बाजार को बंद किया गया आपको बता दें कि कबीरधाम जिला के बोड़ला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोक्कर खार के लोगो में मतदान के पुनः गणना के परिणाम से काफी आक्रोस् है।
दरसअल पूरी मामला यह है कि 3 फरवरी 2020 में मतदान हुआ था,जिसमें से अमित यादव जो की एक वोट से विजय प्राप्त किए थे, परंतु अगला उम्मीदवार प्रेम सिंह नायक को हर का सामना करना पड़ा था। जिसको आए मतदान से परिणाम से असंतुष्टि थी जिसकी पुनः गणना की मांग किया था। परंतु Corona काल की विकट परिस्थिति को देखते हुए पुनः गणना को रोक दिया था।परन्तु बीते दिनों के 8 माह के बाद परिणाम सामने आती, पर इस परिणाम से पूरी पंचायत संतुष्ट नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है ,हमें केवल अमित यादव (जो को १ मत से बहुताम प्राप्त कर विजयी हुए थे) उसी को सरपंच पद पर गरीमत रूप से रखना चाहते है।