कोरोना संकट में भारत में फंसे हैं 180 पाकिस्तानी, सरकार कर रही भेजने के इंतजाम | indian government will try to send back 180 pakistani over coronavirus pandemic | pakistan – News in Hindi


पाकिस्तान के लोग भारत में फंसे.
पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 272 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,000 के करीब पहुंच गई है.
वापस लौटना चाहते हैं पाकिस्तानी
एक सूत्र ने बताया, ‘हमें पाकिस्तानी उच्चायोग से यह पता चला कि उनके 180 नागरिक जो अभी भारत में है, वे वापस लौटना चाहते हैं.’ उन्होंने बताया, ‘हम संबंधित अधिकारियों के साथ उनकी वापसी की व्यवस्था के संबंध में समन्वय स्थापित किये हुए हैं.’
पिछले महीने लौटे थे पांच पाकिस्तानीसमझा जाता है कि पाकिस्तानी उच्चायोग इस संबंध में भारतीय पक्ष के साथ करीबी सम्पर्क में है ताकि यहां से पाकिस्तानी नागरिकों की त्वरित एवं सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके. पिछले महीने पाकिस्तान के पांच नागरिक अटारी वाघा सीमा के रास्ते अपने वतन लौटे थे.
पाकिस्तान में 5,988 मामले
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 272 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6,000 के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री इमरान खान ने महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को बढ़ाकर इस महीने के आखिर तक कर दिया. पिछले 24 घंटों के दौरान 272 नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या 5,988 हो गई. इस बीच 11 मौतें होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 107 पहुंच गई है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में 2,945 मामले दर्ज किए गए, जबकि सिंध में 1,518, खैबर-पख्तूनख्वा में 865, बलूचिस्तान में 240, गिलगित-बाल्टिस्तान में 236, इस्लामाबाद में 140 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 46 मामले दर्ज किए गए.
यह भी पढ़ें: कोरोना: यूरोप में वायरस संक्रमण के 10 लाख मामले,जर्मनी में 1 दिन में 285 मौतें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पाकिस्तान से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 9:25 PM IST