समय पर काम नहीं करने वाले दो ठेकेदार हुए ब्लैक लिस्टेट, Black list, two contractors who did not work on time

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग के राजीव नगर महावीर देवांगन के मकान के पास सीमेंट सड़क निर्माण का कार्य करने 4 माह पूर्व मेसर्स संज्ञा कंस्ट्रक्शन को कार्य आदेश जारी किया गया था । इसी प्रकार वार्ड क्रं0 46 गर्ग के मकान से जॉनसन के घर तक सीमेंटीकरण सड़क निर्माण हेतु श्रीमती मंजरी शर्मा ठेकेदार को 3 माह पहले कार्य आदेश दिया गया था। कार्यादेश में दिये गये समयावधि समाप्त होने के बाद भी आज पर्यन्त तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। परिणाम स्वरुप शासन स्तर पर निगम की छबि धूमिल हुई है। उपरोक्त कार्यो को पूर्ण नहीं करने तथा अनुबंध में उल्लेखित शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन करने के कारण निविदा के समय जमा करायी गई अमानत राशि को राजसात करते हुये दोनों ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेट घोषित कर निगम की आगामी निविदाओं में भाग लेने उन्हें अपात्र कर दिया गया है। पुन: निविदा में अधिक व्यय होने पर अंतर की राशि ठेकेदारों से वसूल किया जावेगा।