खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शस्त्र के साथ-साथ शास्त्र का भी बोध होना आवश्यक राजपूत क्षत्रिय युवा महासभा द्वारा किया गया दशहरा मिलन व शस्त्र पूजन का आयोजन, Along with arms, understanding of scripture is also necessary Dussehra meeting and arms worship organized by Rajput Kshatriya Yuva Mahasabha,

दुर्ग। राजपूत क्षत्रिय युवा महासभा छ.ग. के तत्वाधान में गत दिवस धनेली में क्षत्रिय युवाओं द्वारा दशहरा शस्त्र पूजन व युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने ब?ी संख्या में प्रदेश भर के राजपूत युवा पहुंचे। युवा महोत्सव शस्त्र पूजन एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षत्राणी नीरू सिंह निष्ठ व विशेष अतिथि  के रूप में निशांत ठाकुर, राजीव सिंह गौड़, राज सिंह हाड़ा, मन्दाकिनी सिंह भारद्वाज, पूजा सिंह, प्रिन्स परिहार, गणेश सिंह, मनमोहन सिंह उपस्थित थे। इस दौरान राजपूत युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीरू सिंह निष्ठ ने कहा क्षत्रियों में शस्त्र पूजन हमारी पुरानी परंपरा हैं। जिसको बनाए रखना अत्यन्त आवश्यक है। आज हमारा समाज आधुनिकता के चका चौंध में अपनी संस्कृति व परम्पपराओं को भुुलता जा रहा है। समाज के हर लोगों को शस्त्र के साथ-साथ अपने शास्त्र का का भी बोध  होना आवश्यक है। विशेष अतिथि राजीव सिंह ने कहा कि हमारा इतिहास रहा है कि हमने देश की रक्षा के लिए सब कुछ न्यौछावर किया हैं। परंतु आज की आवश्यकता है कि समाज के हर युवा के पास शिक्षा व स्वरोजगार हो। वहीं सभा को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि निशांत ठाकुर ने कहा कि दशहरा में शस्त्र पूजा हमारी परम्परा रही है। उन्होंने कहा शस्त्र का उपयोग हमें आपसी कटुता निभालने या डराने के लिए कतई नहीं करना है। यदि कभी देश की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना पड़े तो जरूर उठायेंगे। क्योंकि देश की रक्षा सर्वोपरी है। हमारा इतिहास गवाह रहा है कि हम क्षत्रिय वंश देश की रक्षा के लिए हमेशा प्राण न्योछावर करते आये है। सभा को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया व कई युवाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात सभा में उपस्थित सभी अतिथियों व युवाओं द्वारा विधि-विधान से मां दुर्गा, अंतिम हिन्दु सम्राट पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ आरती व शास्त्र की पूजा की गई व संकल्प लिया गया कि सभी युवा निरन्तर समाज उत्थान के लिए कार्य करेंगे व किसी भी तरह के नशे से दूर रहेंगे। साथ ही समाज में लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर्य रहेंगे। इस दौरान लाला सिंह ठाकुर, कल्याण सिंह, सूरज सिंह, मुकेश सिंह, घनश्याम भारद्वाज, राकेश सिंह, पंकज सिंह चौहान, टिकेन्द्र सिंह, बंटी सिंह, लेखसिंह, सुनिल ठाकुर, गुमान सिंह, तरूण सिंह, प्रदीप सिंह, पुरन सिंह, हेमंत सिंह, भूषण सिंह, अनिल सिंह, कैलाश सिंह, प्रदीप सिंह, तुसार सिंह, कैलाश सिंह व ब?ी संख्या में समाज के युवा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button