एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजऱ बाजारो का किये निरीक्षण व्यवस्था बनाने मातहत अधिकारियों को दिये आवश्यक नि र्देश, SP Prashant Thakur gave necessary instructions to the officials under the supervision of the markets for Deepawali festival

भिलाई। प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक दुर्ग, रोहित झा, अति.पुलिस अधीक्षक शहर एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार के दौरान दुर्ग-भिलाई के प्रमुख बाजारो का निरीक्षण कर व्यापारियो व ग्राहकों के वाहन पार्किग एवं लगने वाले अस्थाई दुकानों के लिए स्थान चिन्हित कर समुचित व्यवस्था बनाने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया इंदिरा मार्केट दुर्ग के लिए व्यापारी अपने वाहन तथा अपने संस्थान में काम करने वाले नौकरो की गाडी मोती काम्लेक्स के पीछे महात्मा गांधी स्कूल के मैदान में खडा करायेगें । आम जनता जो खरीददारी करने मार्केट आयेगे उनके वाहन पार्किग के लिए टीबी अस्पताल के सामने, पशु चिकित्सालय के सामने एवं पुलिस लाईन में अपने वाहन खडा कर सकते है। त्योहार के दौरान जो पसरा लगाते है जैसे,-फूल, दीया, मोमबत्ती आदि पसरा लगाते है उनके लिए गवरमेण्ट स्कूल मैदान जहाँ फटाना दुकान लगेगा उनके साथ ही दिया, फूल, मोमबत्ती आदि पसरा लगेगा। 10 नवंबर से 15 नवंबर तक सीएसपी ऑफिस गेट से इंदिरा मार्केट की ओर, फरिश्ता काम्पलेक्स से इंदिरा मार्केट की ओर,.कचहरी से बाज़ार की ओर, शनिचरी बाज़ार से सराफ़ा की ओर निम्न मार्ग पर चार पहिया वाहन प्रवेश निषेध रहेगा। व्यापारियो से अपील की गई कि वे अपने संस्थान के सामने सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावें। जवाहर मार्केट पावर हाउस में व्यवस्था त्योहार के दौरान जो पसरा लगाते है जैसे,-फूल, दीया, मोमबत्ती आदि पसरा लगाते है उनके लिए निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज के टीन शीट बेरिकैड के अंदर दो ब्लॉक में फूल, मोमबत्ती आदि पसरा लगेगा। व्यापारी अपने वाहन तथा अपने संस्थान में काम करने वाले नौकरो की दो पहिया वाहन निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज के टीन शीट बेरिकैड के अंदर दो ब्लॉक में खडा करायेगें । आम जनता जो खरीददारी करने मार्केट आयेगे उनके वाहन पार्किग के लिए छावनी थाना के सामने दुर्गा मैदान में, एम्प्लायमेन्ट आफिस के सामने (स्थाई पार्किग) में अपने वाहन खडा कर सकते है। पार्किग स्थल में रोड मार्किग, उचित लाईट व्यवस्था, सिक्यूरिटी गार्ड उपलब्ध करावें। नो पार्किग एवं पार्किग स्थल तक पहुंचने के लिए डायवर्सन बोर्ड लगवाये। सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा लगावे जिससे मार्केट मे होने वाली समस्त गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। यातायात बूथ बनाकर पी.ए सिस्टम के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा नो पार्किग में खडे वाहनों को निर्धारित पार्किग स्थान में ले जाने के लिए निर्देशित करने के लिए। सिविक सेंटर बाजार के लिए आदेश न्यू सिविक सेंटर की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए कला मंदिर के सामने वाले मैदान में वाहन पार्क करेंगे इसी प्रकार सेंट्रल एवेन्यू से आने वाले वाहन हरीराज के पीछे स्थाई पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे। सड़क मे एवं दुकानों के सामने किसी भी प्रकार के वहां पार्क नहीं किए जायेंगे। सड़क में किसी भी प्रकार का दुकान एवं ठेला नहीं लगाया जाएगा। सड़क पर वाहन खड़ी पाई जाने पर यातायात पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा।