छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ढाई लाख की चोरी, पारिवारिक सदस्य निकला आरोपी

दुर्ग। उतई थाना के मचांदूर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम घुघसीडीह में हुए ढाई लाख की चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में कोई और नहीं बल्कि घर का पारिवारिक सदस्य ही आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी दुर्गा प्रसाद चंद्राकर 39 साल पिता भगवानी चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके निशानदेही पर चोरी के 55 हजार रुपए नगद व सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौकी मचांदुर क्षेत्र के ग्राम घुघसीडीह निवासी नरेन्द्र चन्द्राकर ने 10 अप्रैल को अपने घर मे हुए चोरी की घटना की रिपोर्ट चौकी मचांदुर थाना उतई मे दर्ज करवाई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) लखन लाल पटले,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाटन राजीव शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी उतई उप निरीक्षक सतीश पुरिया के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सउनि देवशरण सिंह और हमराह स्टाफ द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रार्थी व गवाहों से विस्तृत पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि घटना स्थल प्रार्थी के कमरे में लगे ताला को किचन में सुरक्षित रखे चाबी से खोल कर अंदर प्रवेश कर कमरे के गोदरेज आलमारी को रैक में छुपा कर रखे चाबी से खोला गया एवम आलमारी में रखे सोने के रानी हार, गुलबन्द, ऐरिंग, टॉप्स, अंगूठी चांदी का करधन ,पायल व नगदी 55000 जुमला कीमती करीबन 250,000 का मसरुका चोरी होने में पारिवारिक सदस्य की संलिप्तता की प्रबल संभावना होने से परिवार के सभी सदस्यों से पृथक पृथक बारीकी से पूछताछ किया गया। पारिवारिक सदस्य दुर्गा प्रसाद चन्द्राकर पुलिस के घुमावदार प्रश्नों के लच्छेदार जाल में फंस गया। अपने आप को बचाने के असफल प्रयास पश्चात अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी गए मसरुका सोने चांदी के जेवर व नगदी 55000  जुमला कीमती करीबन 250000 का मसरुका बरामद कर आरोपी के विरुद्ध चौकी मचांदुर से अग्रिम कार्यवाही कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button