छत्तीसगढ़

बिजली दुकान घर से फटाके एक शब्द प्रशासनिक टीम की दबिश

बिजली दुकान घर से फटाके एक शब्द प्रशासनिक टीम की दबिश
अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो
जांजगीर शहर के मध्य दर्जनभर स्थानों पर भारी मात्रा में पटाखों का गोदाम है जहां क्षमता से अधिक फटाके रखे जाते हैं शहर के नरेला रोड खेरा रोड सहित शहर के मध्य स्थल पर स्थित गोदाम व घरों में बड़े पैमाने पर फटाके जाम कर रखे जा रहे हैं साथ ही ऐसे सभी स्थानों पर किसी गंभीर अनहोनी से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं है फटाका का व्यवसाय सीजनली होता है साल में एक बार होने की वजह है इसमें संलिप्त व्यवसाय अधिक से अधिक लाभ कमाने की फिराक में रहते हैं हालांकि आज एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान के नेतृत्व में राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अलग-अलग ठिकानों में दबिश दी आज तहसीलदार द्वारा जिला मुख्यालय के मेन रोड में संचालित बंसल ट्रेडर्स में जांच कर फटाका जप्त किया।इसी तरह नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला ने पवन इलेक्ट्रॉनिक व एसडीएम में इनका प्रधान द्वारा नए इलाके कुबेर मोहल्ला निवासी एक किराना व्यवसाई डब्बू अग्रवाल के मकान से लगभग 60,000 रुपए का अवैध फटाका जप्त किया गया इसी तरह खबर लिख जाने तक नाला रोड स्थित पवन इलेक्ट्रॉनिक व बंसल ट्रेडर्स में कार्यवाही की गई और लाखों रुपए का फताका जब तक किया गया।

 

 

एसडीएम को महिला सदस्यों ने कार्यवाही से रोका आज शाम एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान महिला कुबेर मोहल्ला निवासी डब्बू अग्रवाल के घर में स्टाफ के साथ दबिश दी मगर इसकी जानकारी मिलते ही फटाका विक्रेता मौके से फरार हो गया इस दौरान किराना व्यवसाई की पत्नी द्वारा घर की किसी पुरुष के नहीं होने का हवाला देते हुए उन्हें अंदर जाने वाकर वाही करने से रोका ऐसे में एसडीएम ने पुलिस की महिला अधिकारियों से संपर्क किया और उनके आते तक एसडीएम प्रधान लगभग 1 घंटे तक महिला अधिकारी कर्मचारियों के आने का इंतजार करती रही महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारी के पहुंचने के बाद एसडीएम घर के अंदर पहुंची जांच के दौरान लगभग 60 हजार का आवाज फटाका टीम ने जप्त किया।

Related Articles

Back to top button