BEMETARA:देवकर रिंकी जैन हत्याकांड मामले का आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा:दिनांक 04.11.2020 को प्रार्थी खेतमल गोलछा उम्र 69 साल साकिन देवकर थाना साजा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.11.2020 को शाम रात्रि करीबन 07 से 07:30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूटपाट करने के लिए मेरे घर के अन्दर घुसकर मेरे बहू सुमन की हत्या कर दिया है कि रिपोर्ट पर चौकी देवकर थाना साजा में अपराध क्र. 412/2020 सदर धारा 302,379, 460 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री विवेकानंद सिन्हा के सतत मॉनिटरिंग में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल बैस को निर्देशित कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्रीमती ममता देवांगन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी साजा निरीक्षक हरप्रसाद पाण्डेय, चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक बी.आर. ठाकुर व अन्य स्टाफ को टीम में लगाया गया। चारो ओर से बंद घर में मृतिका की हत्या करना अनेकानेक संदेहों को जन्म दिया। मौका मुआयना से यह भी प्रतीत हुआ कि घटना किसी जानकार व्यक्ति द्वारा ही की गई है। हत्या के प्रकरण में विवेचना के दौरान परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर मृतिका के परिजन एवं आसपास के लोगो से पुछताछ की गई । डॉग स्काड एवं एफएसएल टीम को बुलाया गया।
प्रकरण में विवेचना के लिए जो टीम गठित हुई थी उनका मौके पर लगातार बने रहने एवं वैज्ञानिक तथा पुरानी पद्धति से मौके को ना छोड़ना लगातार उक्त संबंध में पूछताछ करते रहना और आरोपी पता साजी हेतु उसके रिश्तेदार परिवार आदि के यहां लगातार पुलिस के पुछताछ करने से पुलिस का दबाव बना।
लगातार पुछताछ करने पर एक संदेही का नाम उजागर हुआ। जो लॉकडाउन के पहले मृतिका के घर से कुछ ही दुरी पर एक ढाबे में काम करता था। जो घटना के कुछ दिन पहले देवकर में देखा जाना पता चला। जो घटना के बाद से फरार हो गया था। संदेही की लगातार पतातलाश कि जा रही थी संदेही बिरेन्द्र उईके ऊर्फ छोटु उईके (ठाकुर) पिता स्वं. भगतुराम ठाकुर उम्र 34 साल साकिन देवरी (क) थाना गुंडरदेही जिला बालोद को बालोद में पकडा गया।
संदेही बिरेन्द्र उईके ऊर्फ छोटु उईके (ठाकुर) से पूछताछ किए जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। और बताया कि घटना दिनांक से 02-04 दिन पहले देवकर आना और घटना स्थल से कुछ दुर में ढाबा है वहा लॉकडाउन से पहले काम करना बताया। घटना दिनांक 04.11.2020 को मौका पाकर रात्रि शाम को जब खेतमल गोलछा और उसकी पत्नि सामने गेट का ताला लगाकर चाबी को वही गमले में रख कर गया तो मौका पाकर गमले से चाबी को निकालकर सामने गेट के ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर फिर से बाहर की ओर ताला लगा दिया। जब घर अंदर गया तो महिला मुझे देखकर चिल्लाने लगी मैने उनसे आलमारी का चाबी पुछा तो उसने अपने सास-ससुर के पास होना और चिल्लाने लगी तब वही किचन से चाकु लाकर महिला पर वार किया उसके बाद भी वह आवाज लगाने लगी तो तवा से उसके सिर पर वार किया तो बेहोश होकर गिर गई । उसके बाद आलमारी में रखे नगदी रकम एवं उसके मंगलसूत्र को निकाल पिछे के दरवाजा में लगे ताले को खोलकर भाग जाना बताया।
इसी प्रकार पुछताछ के क्रम में आरोपी द्वारा वर्ष 2017 में अपने ग्राम देवरी (क) थाना गुंडरदेही में अपने घर के पडोस में रहने वाली मृतिका श्रीमति जानकी बाई साहू की हत्या करना स्वीकार किया है जिसपर थाना गुंडरदेही में अपराध क्रमांक 96/2017 धारा 302, 201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
तथा आरोपी से गंभीरता से पुछताछ करने पर आरोपी ने थाना साजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाडाभाठ में करीब 07 माह पूर्व हुए दोहरे हत्या को भी घटित करना स्वीकार किया और बताया कि जिस ढाबे मे वह काम करता था लाकडाउन की वजह से ढाबा बंद होने के कारण उसके पास कोई काम नही था पैसे की तंगी होने के कारण वह घुमते – घुमते ग्राम गाडाभाठ मृतक के घर पहुचाकर पानी पीने के लिए मांगा और घर अंदर घुसने लगा महिला द्वारा विरोध करने पर घर के अंदर रखे शब्बल को उठाकर महिला पर वार किया तो वह जमीन पर गिर गई। फिर जब रूम अंदर घुसकर महिला के पति को ढकेल कर उसके उपर भी वार किया जिससे वह जमीन पर गिर गया। घर के अंदर पेटी में रखे नगदी रकम को लेकर देवकर वापस आना बताया।
इस प्रकरण में थाना साजा में दिनांक 01.04.2020 को प्रार्थी सरवन जंघेल पिता रघुनंदन जंघेल उम्र 47 साल साकिन गाडाभांठा थाना साजा जिला बेमेतरा हाल पता मुर्रा भट्ठी गुढियारी जिला रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसकी मां श्रीमती चमारीन बाई एवं पिता रघुनंदन जंघेल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दोनो के सिर में लोहे के सब्बल से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर लहु लूहान कर हत्या किये है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी बिरेन्द्र उईके ऊर्फ छोटु उईके (ठाकुर) पिता स्वं. भगतुराम उईके उम्र 34 साल साकिन देवरी (क) थाना गुंडरदेही जिला बालोद के कब्जे से नगदी रकम 3200/- रूपये एवं मंगलसुत्र को जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 06.11.2020 को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही रही है।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल ने उक्त टीम में कार्य कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल बैस, एसडीओपी बेरला श्रीमती ममता देवांगन थाना प्रभारी साजा निरीक्षक हरप्रसाद पाण्डेय, चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक बी.आर. ठाकुर एवं प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा एवं टीम को ईनाम दिए जाने की घोषणा की है ।
=======
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784